उत्पन्ना एकादशी पर करें ये खास उपाय, जीवन में हमेशा बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा
- Ankit Rawat
- 15 Nov 2025 06:06:02 PM
कार्तिक शुक्ल पक्ष की उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में बेहद पवित्र मानी जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की दिव्य शक्ति योगमाया का प्राकट्य हुआ था. इसलिए भक्त इस एकादशी को पापों से मुक्ति, सौभाग्य और कृपा प्राप्ति का दिन मानते हैं. कहा जाता है कि दिल से किया गया व्रत और सच्ची निष्ठा से की गई पूजा व्यक्ति के जीवन में ऐसी सकारात्मक ऊर्जा लाती है जो हर कठिनाई को सरल बना देती है. खासतौर पर इस दिन किए गए कुछ उपाय भगवान विष्णु की कृपा लंबे समय तक बनाए रखते हैं.
सुबह के समय करें ये शुभ शुरुआत
उत्पन्ना एकादशी पर सुबह जल्दी उठकर स्नान करके साफ कपड़े पहनें. घर में पूजा स्थान को गंगाजल से शुद्ध करके भगवान विष्णु की प्रतिमा या तस्वीर के सामने दीपक और धूप जलाएं. पीले फूल और तुलसी दल भगवान विष्णु को अर्पित करना विशेष फलदायी माना गया है. अगर संभव हो तो पीले चंदन से तिलक लगाएं क्योंकि ये भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है. सुबह के समय ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करने से मन शांत होता है और पूरे दिन सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
विष्णु सहस्रनाम और तुलसी पूजा से मिलती है विशेष कृपा
उत्पन्ना एकादशी पर विष्णु सहस्रनाम का पाठ बहुत शुभ माना जाता है. भक्तों का मानना है कि इस पाठ से घर में सुख शांति बढ़ती है और कष्ट कम होते हैं. दिन में किसी भी समय तुलसी का पूजन करें और उसके पास दीपक जलाएं. तुलसी भगवान विष्णु की प्रिय मानी गई है और इस दिन उनकी पूजा शुभ फल कई गुना बढ़ा देती है. अगर घर में तुलसी पौधा है तो उसके चारों ओर परिक्रमा लगाना भी अच्छा माना जाता है.
दान पुण्य का जल्दी मिलता है फल
उत्पन्ना एकादशी पर किया गया दान व्यक्ति के जीवन में कई गुना फल देता है. गरीबों को भोजन कराना, जरूरतमंदों को वस्त्र देना, पीली दाल, चावल या मीठा का दान करना शुभ माना गया है. कई परिवार इस दिन अन्नकूट का आयोजन करते हैं और प्रसाद बांटते हैं. कहा जाता है कि इस तिथि पर दान करने से भगवान विष्णु अत्यंत प्रसन्न होते हैं और आने वाले समय में जीवन में स्थिरता बढ़ती है.
इन बातों से जरूर बचें
इस एकादशी पर तामसिक भोजन और नशा करना अशुभ माना गया है. किसी का दिल दुखाना, झूठ बोलना या मानसिक अशांति फैलाना भगवान विष्णु की कृपा को कम कर देता है. घर में कलह, विवाद या नकारात्मक माहौल से भी दूरी रखें. व्रत रखने वाले लोग सात्त्विकता और संयम बनाए रखें. उत्पन्ना एकादशी का व्रत और पूजा मन को शुद्ध करती है और भगवान विष्णु की कृपा लंबे समय तक बनाए रखती है. श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया हर उपाय आपके जीवन में शांति, सफलता और मंगल का मार्ग खोल सकता है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



