Kannauj में चौकाने वाला मामला, गद्दे में छिपा 'फिल्मी विलेन' Cash Khan, फिल्मी Style में दबोचा गया सपा नेता, Video Viral
- Ankit Rawat
- 03 Sep 2025 07:11:56 PM
कन्नौज में बुधवार को जो हुआ, वो किसी मसाला फिल्म से कम नहीं था। सपा नेता कैश खान, जिसे कुछ समय पहले ही जिला बदर किया गया था, चोरी-छिपे अपने घर लौट आया था। जैसे ही पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि "विलेन" अपने अड्डे पर वापस आ गया है, वैसे ही पुलिस ने बिना देर किए बालापीर मोहल्ले में धावा बोल दिया।
फिल्मी स्टाइल में हुई कार्रवाई
जब पुलिस कैश के घर पहुंची तो उसके छोटे भाई ने सीधा झूठ बोलकर कहा – "भैया तो घर पर हैं ही नहीं।" लेकिन पुलिस ने सीन समझ लिया और पूरे घर की तलाशी शुरू कर दी। कुछ ही देर में फिल्म का ट्विस्ट सामने आया – कैश खान घर के एक कमरे में बने मचान पर फोम के गद्दों के नीचे छिपा मिला।
गद्दे में छिपा 'विलेन'
कैश खान गद्दे में ऐसे छिपा हुआ था जैसे किसी थ्रिलर मूवी का विलेन हो। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन पुलिस की सूझबूझ ने उसे बेनकाब कर दिया। गद्दे से निकले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ये पूरा घटनाक्रम किसी फिल्म के हाई प्वाइंट की तरह था – नायक, खलनायक और ट्विस्ट – सब कुछ मौजूद।
जिला बदर आदेश की उड़ाई धज्जियां
कैश खान को कुछ महीने पहले 6 महीने के लिए कन्नौज से बाहर किया गया था। पुलिस खुद उसे कानपुर बॉर्डर तक छोड़कर आई थी। लेकिन वो चुपके से वापस आकर पार्टी और दावतें उड़ा रहा था। ये सीधा जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना है, और अब यही लापरवाही उस पर भारी पड़ गई।
अखिलेश यादव से नजदीकी ने बढ़ाया राजनीतिक पारा
कैश खान को पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है। 25 जुलाई को अखिलेश खुद उसके घर गए थे। और उसके महज तीन दिन बाद ही जिला बदर का आदेश आ गया। अब विपक्ष सवाल उठा रहा है कि क्या ये कार्रवाई राजनीति से प्रेरित थी या कानून से?
वीडियो बना सबूत
पुलिस को सिर्फ सूचना ही नहीं, बल्कि वीडियो सबूत भी मिला जिसमें कैश खान अपने घर में घुसते हुए नजर आया। इसी पुख्ता जानकारी के चलते पुलिस ने बिना वारंट के सीधे कार्रवाई की और मचान से ढूंढ निकाला ‘फिल्मी विलेन’ को।
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
कैश खान पर पहले से ही गैंगेस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट के तहत गंभीर मामले दर्ज हैं। अब उसके खिलाफ एक और मामला – जिला बदर आदेश के उल्लंघन का – दर्ज हो गया है। पुलिस ने उसके छोटे भाई को भी हिरासत में लिया है, जिसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
एसपी विनोद कुमार के अनुसार, कैश खान के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई होगी। उसकी गतिविधियों की जांच की जा रही है, और हो सकता है आने वाले समय में उसके खिलाफ नई धाराएं भी जोड़ी जाएं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



