UP के गन्ना किसानों की बल्ले-बल्ले, अब बीज की किल्लत खत्म, Yogi सरकार का मास्टरप्लान!
- Ankit Rawat
- 05 Sep 2025 01:13:04 PM
उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार ने गन्ना उत्पादन बढ़ाने और किसानों की कमाई को दोगुना करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। गन्ना विकास व चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की मौजूदगी में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) कानपुर और उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद (यूपीसीएसआर) शाहजहांपुर के बीच एक अहम समझौता हुआ। ये करार गन्ना किसानों को बेहतर क्वालिटी के बीज देने में गेम-चेंजर साबित होगा। इस दौरान एनएसआई की निदेशक प्रो. सीमा परोहा और यूपीसीएसआर के निदेशक वी.के. शुक्ल ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
52 एकड़ में होगा गन्ना बीज का बंपर उत्पादन
गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि एनएसआई अपनी 52 एकड़ जमीन पर गन्ने के अभिजनक बीज का उत्पादन करेगा। इसमें 20 एकड़ पर शरदकालीन गन्ना और बाकी जमीन पर वसंतकालीन गन्ना लगाया जाएगा। आगे चलकर एनएसआई अपनी अतिरिक्त जमीन का भी इस्तेमाल बीज उत्पादन के लिए करेगा। इससे किसानों को हर साल अच्छी क्वालिटी के बीज आसानी से मिल सकेंगे।
वैज्ञानिक रखेंगे खेतों पर नजर
मंत्री ने बताया कि यूपीसीएसआर एनएसआई को गन्ने की उन्नत किस्मों के बीज सस्ते दाम पर देगा। इसके साथ ही वैज्ञानिक खेतों का दौरा करके मुफ्त में तकनीकी सलाह और मार्गदर्शन देंगे। तैयार बीज को तय कीमत पर किसानों को बांटा जाएगा। ये कदम सुनिश्चित करेगा कि किसानों को सही समय पर सही बीज मिले।
हर साल 15 हजार क्विंटल अतिरिक्त बीज
इस समझौते से यूपी के गन्ना किसानों को हर साल करीब 15 हजार क्विंटल अतिरिक्त ब्रीडर सीड मिलेगा। अच्छी क्वालिटी के बीज से गन्ने की पैदावार में जबरदस्त इजाफा होगा। इससे न सिर्फ किसानों की कमाई बढ़ेगी बल्कि चीनी उद्योग को भी मजबूती मिलेगी। मंत्री ने कहा कि ये समझौता दोनों संस्थानों के बीच तकनीकी सहयोग को और तेज करेगा।
किसानों की कमाई में आएगा बड़ा उछाल
ये पहल गन्ना किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बेहतर बीज मिलने से गन्ने की पैदावार बढ़ेगी जिससे किसानों की जेब भरेगी और चीनी उद्योग भी मजबूत होगा। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग व गन्ना विकास वीना कुमारी और आयुक्त गन्ना व चीनी मिनिस्ती एस. समेत दोनों संस्थानों के बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
ये समझौता यूपी के गन्ना किसानों के लिए नई उम्मीद की किरण लेकर आया है। अब बीज की किल्लत खत्म होगी और खेती आसान व लाभकारी बनेगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



