Noida-Greater Noida में बाढ़ से हाहाकार! फसलें तबाह, हजारों बेघर
- Ankit Rawat
- 05 Sep 2025 01:15:58 PM
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यमुना और हिंडन नदियों का जलस्तर बढ़ने से 43 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। भारी बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। सदर तहसील के 12 और दादरी के 6 गांवों में पानी भर गया है, जबकि जेवर के 25 गांवों में किसानों की फसलें पूरी तरह तबाह हो गई हैं। बाढ़ के साथ-साथ अब बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है। योगी सरकार ने राहत कार्यों में तेजी लाते हुए हजारों लोगों और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
3800 लोग सुरक्षित, 15 राहत शिविर सक्रिय
अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि अब तक 3800 लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। इनमें से 2637 लोग 15 राहत शिविरों में ठहरे हैं। दादरी में 8, सदर में 6 और जेवर में 1 राहत शिविर बनाए गए हैं। इन शिविरों में खाना, पीने का पानी, साफ-सफाई और पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराया जा रहा है। सामुदायिक रसोई के जरिए लोगों को गर्म भोजन मिल रहा है। इसके अलावा 420 सुरक्षा किट बांटे गए हैं, जिनमें 160 दादरी और 260 सदर तहसील में दिए गए हैं।
बीमारियों से बचाव के लिए चिकित्सा टीमें तैनात
बाढ़ के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 6 चिकित्सा टीमों को तैनात किया है, जो शिविरों में लोगों की सेहत की जांच कर रही हैं। सर्पदंश के टीके मुफ्त में उपलब्ध कराए गए हैं। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में डॉक्टरों को तीन शिफ्टों में तैनात किया गया है ताकि 24 घंटे मेडिकल मदद मिल सके।
1471 मवेशियों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया
सेक्टर 135 की ग्रीन बेल्ट में पशु शिविर बनाया गया है, जहां 1471 मवेशियों को सुरक्षित पहुंचाया गया है। पशुओं के लिए चारा और दवाइयों का इंतजाम किया गया है। राहत कार्यों में एनडीआरएफ की दो टीमें, पीएसी की 44वीं बटालियन और अग्निशमन विभाग की एक टीम दिन-रात जुटी है।
19 बाढ़ चौकियों से सतर्क निगरानी
जिले में 19 बाढ़ चौकियां सक्रिय हैं, जिनमें सदर में 6, दादरी में 8 और जेवर में 5 चौकियां शामिल हैं। ये टीमें तीन शिफ्टों में काम कर रही हैं ताकि बाढ़ की स्थिति पर नजर रखी जा सके। बाढ़ नियंत्रण कक्ष (0120-2978231/32/33) 24 घंटे सक्रिय है, जहां से तुरंत मदद ली जा सकती है।
किसानों की बर्बादी, सरकार की कोशिश
जेवर के 25 गांवों में हजारों बीघा फसलें डूब गई हैं। किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। योगी सरकार ने राहत कार्यों को तेज करते हुए प्रभावितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



