CEO Lokesh M का Master Plan: Noida में अधूरे Projects को मिलेगी रफ्तार, सड़कें, पुल और अंडरपास जल्द होंगे तैयार
- Ankit Rawat
- 05 Sep 2025 01:42:33 PM
नोएडा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम ने शहर के अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को रफ्तार देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कई सेक्टरों का दौरा किया और अधिकारियों को लटके प्रोजेक्ट्स जल्द पूरे करने के सख्त निर्देश दिए। हिंडन नदी पर बन रहे पुल से लेकर अंडरपास और सड़कों तक, हर काम को समय पर पूरा करने का प्लान बनाया गया है। भारतीय हलधर किसान यूनियन ने इस पहल की तारीफ की है।
सेक्टर-93 और 135 में अंडरपास की रुकावट दूर
CEO ने सेक्टर-93 और 135 में अंडरपास के निर्माण में आ रही दिक्कतों का जायजा लिया। जल-सीवर विभाग को तुरंत समस्याओं का हल निकालने को कहा गया ताकि राहगीरों को परेशानी न हो। सेक्टर-93 के पास एक्सप्रेसवे की अप्रोच रोड को चौड़ा करने के भी निर्देश दिए गए। सेक्टर-164 में अधूरी सड़कों को देखकर CEO ने सभी लंबित काम तुरंत निपटाने का आदेश दिया।
सेक्टर-168 में पंप हाउस का प्लान
सेक्टर-168 में निरीक्षण के दौरान CEO को पता चला कि हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने पर स्टॉर्म गेट बंद होने से जलभराव की समस्या हो रही है। इसके लिए उन्होंने तुरंत पंप हाउस बनाने का निर्देश दिया। इससे बारिश के मौसम में जलभराव की दिक्कत से छुटकारा मिलेगा। साथ ही सेक्टर-166 और 163 की सड़क योजनाओं को फिर से तैयार करने और सेक्टर-166 के औद्योगिक भूखंडों का नियमितीकरण करने के भी आदेश दिए गए।
हिंडन पर पुल और अप्रोच रोड जल्द तैयार
CEO ने सेक्टर-146 और 147 के पास हिंडन नदी पर बन रहे पुल और अप्रोच रोड का भी दौरा किया। उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम से मिलकर काम तेज करने को कहा। खास तौर पर सेक्टर-135 के अंडरपास में जलभराव रोकने के लिए बेहतर जल निकासी सिस्टम बनाने के निर्देश दिए गए ताकि यात्रियों को भविष्य में कोई परेशानी न हो।
नोएडा की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश
CEO लोकेश एम के इस तूफानी दौरे से नोएडा के अधूरे प्रोजेक्ट्स को रफ्तार मिलने की उम्मीद है। सड़कों, पुलों और अंडरपास के काम जल्द पूरे होने से नोएडा के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएं मिलेंगी। ये कदम शहर के विकास को नई गति देगा और रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



