UP PET 2025: 11 हजार बसें, 48 जिलों में परीक्षा, Yogi सरकार का मेगा एक्शन प्लान!
- Ankit Rawat
- 05 Sep 2025 01:48:23 PM
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET 2025) 6 और 7 सितंबर को होने जा रही है। ये परीक्षा 48 जिलों के 1479 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी। कुल 25.32 लाख अभ्यर्थी इसमें हिस्सा लेंगे। हर पाली में करीब 6.33 लाख उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। योगी सरकार ने इस मेगा इवेंट को सुचारू बनाने के लिए कमर कस ली है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 11 हजार अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।
महिलाओं और दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम
योगी सरकार ने महिलाओं और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष सुविधाएं सुनिश्चित की हैं। इनके लिए गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र दिए गए हैं। हालांकि कुछ महिलाओं ने आवेदन में गलतियां की थीं जिसके चलते उन्हें दूसरे जिलों में केंद्र मिले थे। 22 महिलाओं की शिकायत के बाद उनके केंद्र बदल दिए गए हैं। ये कदम अभ्यर्थियों की सहूलियत को प्राथमिकता देता है।
11 हजार बसों से आसान होगा सफर
परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए परिवहन विभाग ने 11 हजार अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया है। ये व्यवस्था लाखों अभ्यर्थियों को समय पर केंद्र पहुंचने में मदद करेगी। सरकार का मकसद है कि हर उम्मीदवार बिना तनाव के परीक्षा दे सके।
कड़ी सुरक्षा और पारदर्शी आयोजन
परीक्षा को पूरी तरह निष्पक्ष और नकल-मुक्त बनाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 32,259 सीसीटीवी कैमरों से केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। पुलिस और प्रशासन ने हर तरह की अनियमितता रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। UPSSSC ने अभ्यर्थियों से समय पर केंद्र पहुंचने और दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। PET 2025 का स्कोर अब तीन साल तक वैलिड रहेगा। पहले ये वैलिडिटी सिर्फ एक साल थी। इस स्कोर के आधार पर अभ्यर्थी ग्रुप B और C की विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। ये बदलाव उम्मीदवारों को ज्यादा मौके देगा।
दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 3 से 5 बजे। हर पाली में लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वो समय पर पहुंचें और एडमिट कार्ड साथ लाएं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



