UP PET 2025: Gorakhpur में एग्जाम वार! पुलिस ने कसी कमर, क्या इस बार भी नकल माफिया गैंग कर पाएंगे सेंध?
- Ankit Rawat
- 06 Sep 2025 08:11:27 PM
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 का आयोजन गोरखपुर में 6 और 7 सितंबर को होगा। इस परीक्षा में 93,024 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे, जिनके लिए जिले में 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस ने नकल रोकने और परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं।
चार पालियों में होगी परीक्षा
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह के मुताबिक, परीक्षा चार पालियों में आयोजित होगी। प्रत्येक केंद्र पर औसतन 480 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी, और मुख्य गेट पर कड़ी जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा।
नकल माफियाओं पर पुलिस की पैनी नजर
पुलिस ने नकल माफियाओं और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई का प्लान तैयार किया है। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस मुख्यालय ने निर्देश दिए हैं कि अगर कोई परीक्षा से जुड़ी भ्रामक पोस्ट करता है, तो उससे सबूत मांगे जाएंगे। अगर पोस्ट झूठी निकली, तो तुरंत मुकदमा दर्ज होगा। इसके लिए 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 49 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
अभ्यर्थियों के लिए खास सुविधाएं
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गोरखपुर से गोमतीनगर, बनारस और आजमगढ़ के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इसके अलावा, परिवहन निगम 400 अतिरिक्त बसें भी चलाएगा ताकि अभ्यर्थियों को आने-जाने में दिक्कत न हो। परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान 6 सितंबर को बंद रहेंगे।
सख्त नियम और निगरानी
परीक्षा में नकल रोकने के लिए कलाई घड़ी, एटीएम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह प्रतिबंध है। प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी के साथ-साथ सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। जिला प्रशासन ने संपूर्ण समाधान दिवस को भी स्थगित कर दिया है ताकि परीक्षा पर पूरा ध्यान दिया जा सके।
क्यों खास है PET 2025?
UPSSSC PET 2025 उत्तर प्रदेश में ग्रुप B और C भर्तियों के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। इस बार 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी पूरे प्रदेश में परीक्षा दे रहे हैं। गोरखपुर में 49 केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रशासन ने सुरक्षा और पारदर्शिता के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों से अपील है कि वे समय पर केंद्र पहुंचें और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



