CM Yogi का राष्ट्रीय सुरक्षा पर बड़ा खुलासा, Pakistan जैसे देश क्यों मिट जाते हैं धूल में? अंदरूनी अराजकता ही....
- Ankit Rawat
- 06 Sep 2025 08:15:59 PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोई देश तभी सुरक्षित रह सकता है जब वो अपने नागरिकों की रक्षा करे और दुष्टों का नाश करे। योगी ने आचार्य चाणक्य का हवाला देते हुए कहा कि अगर कोई देश बाहर से सुरक्षित है लेकिन अंदर से अराजकता का शिकार है तो वो जल्दी ही खत्म हो जाता है। उन्होंने पाकिस्तान को इसका उदाहरण बताया जो आंतरिक अराजकता से पूरी तरह खोखला हो चुका है।
गोरक्षपीठ की संगोष्ठी में बोले योगी
ये बातें योगी ने शुक्रवार को गोरखपुर में युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज की 56वीं और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ महाराज की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित संगोष्ठी में कही। ‘भारत के सामने राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियां’ विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से अपनी सुरक्षा को लेकर सजग रहा है। वैदिक काल से सिखाया गया है कि धरती हमारी मां है और हम उसके बेटे। कोई भी बेटा अपनी मां के साथ अराजकता बर्दाश्त नहीं कर सकता।
सेना की ताकत पर गर्व
मुख्य अतिथि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान का स्वागत करते हुए योगी ने कहा कि भारतीय सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक है। हमारे जवान माइनस 50 डिग्री में भी सीमा पर डटकर देश की रक्षा करते हैं ताकि आम नागरिक चैन से सो सकें। उन्होंने पीएम मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के पंचप्रण का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें सेना के प्रति सम्मान भी शामिल है।
युद्ध के बदलते तरीके
CDS जनरल अनिल चौहान ने कहा कि युद्ध के तौर-तरीके अब बदल गए हैं। भारत ने उरी सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट एयर स्ट्राइक और पहलगाम में ड्रोन हमले से दुश्मनों को चौंकाया है। उन्होंने कहा कि युद्ध में सरप्राइज फैक्टर अहम होता है। भारतीय सेना 24×7 तैयार रहती है और आतंकियों को कहीं भी ढूंढकर खत्म करती है। उन्होंने चाणक्य के सिद्धांतों का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भूमि, विचारधारा और नागरिकों की रक्षा जरूरी है।
सुदर्शन चक्र बनेगा तलवार और ढाल
जनरल चौहान ने पीएम मोदी की ‘सुदर्शन चक्र’ वायु रक्षा प्रणाली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 2035 तक तैयार होने वाली ये प्रणाली तलवार और ढाल दोनों का काम करेगी। भारत का लक्ष्य ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना के साथ सुरक्षित और सशक्त बनना है। बता दें कि सीएम योगी ने संगोष्ठी में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर याद किया और शिक्षक दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन ने दर्शन और शिक्षा के जरिए समाज को नई दिशा दी। योगी ने कहा कि गोरक्षपीठ के दोनों महंतों का जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। उन्होंने पंथ की संकीर्णता से ऊपर उठकर भारतीयता के लिए काम किया। ये संगोष्ठी उनकी स्मृति में देश के लिए प्रेरणा का काम करती है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



