Auraiya में 200 बीघा खेतों पर मंडरा रहा जलमग्न होने का संकट, Etawah सांसद Jitendra Dohre ने लिया बड़ा ऐक्शन!
- Ankit Rawat
- 07 Sep 2025 01:30:51 PM
औरैया के दिबियापुर कस्बे के पास घेरा, कैंझरी और जमुहां गांवों में 200 बीघा खेत 2019 से पानी में डूबे हुए हैं। ये समस्या इतनी गंभीर है कि किसान अपनी फसलें नहीं उगा पा रहे। साल के आठ महीने खेत तालाब बने रहते हैं। अब इस मसले को इटावा लोकसभा से सपा सांसद जितेंद्र दोहरे ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने वादा किया है कि वो इस मुद्दे को जिला प्रशासन से लेकर शासन तक उठाएंगे और किसानों को हर हाल में राहत दिलाएंगे।
नाले पर अतिक्रमण, जलनिकासी ठप
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन गांवों की जलनिकासी मैनपूठ नाले से होती है। लेकिन इस नाले पर जगह-जगह अतिक्रमण ने जलनिकासी को पूरी तरह बाधित कर दिया। पहले आठ फीट चौड़ा ये नाला अब कई जगह डेढ़ से दो फीट का रह गया है। अतिक्रमण की वजह से बारिश का पानी खेतों में ही जमा हो जाता है। 2019 से चली आ रही इस दिक्कत ने किसानों की कमर तोड़ दी है। फसलें न होने से उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है।
किसानों की अनसुनी पुकार
किसानों ने कई बार प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठा। दिबियापुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अरविंद पोरवाल ने भी तत्कालीन डीएम को चिट्ठी लिखकर नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी। मगर उनकी कोशिशें भी बेकार रहीं। नाले की हालत जस की तस बनी हुई है। किसानों का कहना है कि अगर नाले को साफ कर चौड़ा किया जाए तो जलभराव की समस्या काफी हद तक हल हो सकती है।
सांसद का वादा, शासन में गूंजेगा मुद्दा
सपा सांसद जितेंद्र दोहरे ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि वो नाले के अतिक्रमण और खेतों के जलमग्न होने की समस्या को शासन के सामने पुरजोर तरीके से उठाएंगे। उनका दावा है कि किसानों की इस पीड़ा को दूर करने के लिए वो कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सांसद के इस बयान से किसानों में उम्मीद जगी है। वो चाहते हैं कि जल्द ही नाले से अतिक्रमण हटे और उनके खेत फिर से उपजाऊ बनें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



