Budaun के बादुल्लागंज में बड़ी राहत, 24.36 लाख की लागत से बनेगा आधुनिक अंत्येष्टि स्थल
- Shubhangi Pandey
- 07 Sep 2025 01:53:14 PM
बदायूं जिले के बादुल्लागंज गांव में ग्रामीणों की सालों पुरानी मांग अब हकीकत बनने जा रही है। गांव में एक आधुनिक अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के लिए सरकार ने 24 लाख 36 हजार रुपये की धनराशि मंजूर की है। बीते शनिवार को मनुआनगला रोड पर इस अंत्येष्टि स्थल का भूमि पूजन और शिलान्यास हुआ। ये सुविधा न सिर्फ बादुल्लागंज बल्कि आसपास के गांवों के लिए भी बड़ी राहत लेकर आएगी।
शिलान्यास समारोह में बड़े चेहरे शामिल
शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र राजपूत और ग्राम प्रधान ललित राजपूत ने मिलकर निर्माण कार्य की शुरुआत की। गांव के कई लोग और स्थानीय नेता मुनीश गुप्ता भी इस मौके पर मौजूद रहे। समारोह में ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता था। सभी ने इस पहल को इलाके के लिए एक बड़ा कदम बताया।
क्यों थी अंत्येष्टि स्थल की जरूरत?
ग्राम प्रधान ललित राजपूत ने बताया कि गंगा नदी गांव से काफी दूर है। बारिश या खराब मौसम में अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को भारी परेशानी होती थी। कई बार लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी जिससे मुश्किलें और बढ़ जाती थीं। अब गांव के पास ही अंत्येष्टि स्थल बनने से ये दिक्कतें खत्म हो जाएंगी। ये सुविधा आसपास के कई गांवों के लिए भी वरदान साबित होगी।
ग्रामीणों में खुशी की लहर
स्थानीय लोगों ने इस प्रोजेक्ट को लेकर खुशी जताई है। उनका कहना है कि अंत्येष्टि स्थल बनने से न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी सम्मानजनक और सुगम हो जाएगी। ग्रामीणों का मानना है कि ये पहल पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगी। खासकर बुजुर्ग और महिलाएं इस सुविधा से सबसे ज्यादा लाभान्वित होंगी।
बता दें कि 24.36 लाख रुपये की लागत से बनने वाला ये अंत्येष्टि स्थल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है। ग्रामीणों को भरोसा है कि तय समय में ये प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। इस सुविधा के बनने से बादुल्लागंज और आसपास के गांवों में अंतिम संस्कार से जुड़ी समस्याएं काफी हद तक कम हो जाएंगी। स्थानीय प्रशासन ने भी इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता देने का वादा किया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



