Gorakhpur में आग का कहर: धुएं में फंसा परिवार, दमकल ने एक-एक कर बचाई जिंदगी!
- Ankit Rawat
- 07 Sep 2025 02:07:01 PM
गोरखपुर के शाहपुर इलाके की गोविंद नगरी कॉलोनी शनिवार को अफरा-तफरी और दहशत का केंद्र बन गई। अचानक एक घर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते धुएं का गुबार पूरे मोहल्ले में फैल गया। घर के अंदर से चीखने की आवाजें आने लगीं। कांच टूटने की धमाके जैसी आवाजें सुनकर लोगों की रूह कांप उठी। बाहर खड़े पड़ोसी और स्थानीय लोग मदद करना चाहते थे लेकिन आग की लपटों और धुएं के कारण कोई भी अंदर नहीं जा पा रहा था। सबकी उम्मीद बस दमकल और पुलिस की टीम पर टिकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही गोलघर फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां सायरन बजाती हुई मौके पर पहुंचीं। टीम के साथ फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मी भी थे। वहां पहुंचते ही उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि अब बचाव शुरू हो रहा है। इससे घबराए हुए मोहल्ले के लोगों को थोड़ी राहत मिली।
दमकल कर्मियों ने दिखाई बहादुरी
दमकल टीम ने बिना देर किए मकान की खिड़की तोड़ी ताकि अंदर जमा धुआं बाहर निकल सके। इसके बाद सीढ़ियों की मदद से ऊपरी मंजिल तक पहुंचे। अंदर घुसते ही उन्हें तेज गर्मी और घुटन का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। एक-एक कर सभी लोगों को कंधे पर उठाकर सुरक्षित बाहर निकाला। नीचे पुलिस और नागरिक सुरक्षा की टीम ने पूरा मोर्चा संभाल रखा था। जैसे ही लोग बाहर लाए गए, उन्हें सुरक्षित घेरे में लिया गया। दूसरी तरफ पानी की धार से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी रही। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया।
बड़ी त्रासदी टल गई
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अगर दमकल की टीम थोड़ी देर और करती तो नतीजे बेहद डरावने हो सकते थे। आग तेजी से फैल रही थी और परिवार अंदर फंसा हुआ था। लेकिन बहादुरी और योजनाबद्ध तरीके से किए गए बचाव अभियान ने सबकी जान बचा ली।
गोरखपुर की ये घटना बताती है कि वक्त रहते दिखाई गई हिम्मत और तत्परता कैसे बड़ी त्रासदी को टाल सकती है। फायर ब्रिगेड और पुलिस की इस बहादुरी ने न सिर्फ एक परिवार को नया जीवन दिया बल्कि पूरे मोहल्ले में राहत की सांस भी भर दी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



