Badaun में डेंगू-मलेरिया का कहर, कल्लिया काजमपुर में 18 डेंगू और 10 मलेरिया मरीज मिले
- Shubhangi Pandey
- 07 Sep 2025 02:21:58 PM
बदायूं जिले में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप लगातार गहराता जा रहा है। लगातार हो रही बारिश और जलभराव ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। गांव-गांव लोग बुखार और संक्रामक बीमारियों से जूझ रहे हैं। सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति कल्लिया काजमपुर गांव में देखने को मिली, जहां बड़ी संख्या में मरीज सामने आए हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग गांवों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए। कुल 10 गांवों में लगाए गए इन शिविरों में 712 मरीजों की जांच हुई। जांच में पता चला कि 384 लोग बुखार से पीड़ित हैं। सबसे खराब स्थिति कल्लिया काजमपुर में रही, जहां 188 लोगों की जांच हुई। इनमें से 143 लोगों को बुखार निकला। वहीं 18 लोग डेंगू और 10 लोग मलेरिया से ग्रसित पाए गए।
रुपामई और हर्नाथपुर में भी बढ़े मामले
कल्लिया काजमपुर ही नहीं, रुपामई गांव में भी डेंगू ने दस्तक दी है। यहां 10 मरीज डेंगू से संक्रमित मिले। इसके अलावा हर्नाथपुर मुस्तखर्जा में मलेरिया के कई केस सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सभी मरीजों को दवाएं दीं और जिनकी हालत ज्यादा खराब थी, उन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया।
स्वास्थ्य विभाग सतर्क, फॉगिंग और दवा छिड़काव जारी
जिला मलेरिया अधिकारी योगेश कुमार सारस्वत ने बताया कि हालात पर नजर रखी जा रही है। गांवों में लगातार फॉगिंग कराई जा रही है और दवा का छिड़काव भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में थोड़ी भी लापरवाही खतरनाक हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों से साफ कहा है कि बीमारी से बचाव के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने अपील की कि घर और आसपास पानी जमा न होने दें। नालियों की समय-समय पर सफाई करें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें और रात को सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें।
बदायूं जिले के हालात बताते हैं कि डेंगू और मलेरिया का खतरा लगातार फैल रहा है। ऐसे में लोगों को खुद भी जागरूक होना होगा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताए गए बचाव के उपायों पर अमल करना होगा। थोड़ी सावधानी बरतने से इस बीमारी से बचाव संभव है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



