Gorakhpur में अब नहीं होगी बिजली कटौती, 92 करोड़ की नई योजना से खत्म होगी अंधेरी रातें!
- Ankit Rawat
- 07 Sep 2025 02:30:25 PM
गोरखपुर में बिजली की दिक्कतों को अलविदा कहने का समय आ गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने जिले की बिजली व्यवस्था को चमकाने के लिए 92 करोड़ 46 लाख 24 हजार रुपये का बजट मंजूर किया है। बिजनेस प्लान 2025-26 के तहत शहर और गांवों में कई बड़े काम होंगे, जिनसे बिजली कटौती और जर्जर तारों की समस्या खत्म होगी। अभियंता दिन-रात जुट गए हैं, ताकि ये काम जल्द शुरू हो और लोगों को निर्बाध बिजली मिले। आइए जानते हैं क्या-क्या बदलने वाला है।
सरहरी उपकेंद्र का कायाकल्प
सरहरी उपकेंद्र से 8,000 घरों को बिजली मिलती है, लेकिन महराजगंज के फरेंदा से लंबी दूरी की वजह से बार-बार दिक्कत होती है। अब हरपुर उपकेंद्र से भी बिजली दी जाएगी। इसके लिए 3 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से 20 किलोमीटर लंबी 33 हजार वोल्ट की केबल लाइन बिछाई जाएगी। ये काम बिजली की आपूर्ति को स्थिर करेगा और कटौती की समस्या खत्म होगी।
शाहपुर में ट्रांसफार्मर से राहत
शाहपुर उपकेंद्र के असुरन फीडर पर जेल रोड के इलाके में बिजली की दिक्कत आम है। 400 केवीए ट्रांसफार्मर पर ज्यादा लोड होने से बिजली बार-बार गुल होती है। अब यहां नया ट्रांसफार्मर लगेगा, जिससे बिजली की सप्लाई सुचारू होगी। ये कदम हजारों लोगों को राहत देगा।
बिजली सुधार के बड़े काम
नया उपकेंद्र: महानगर में एक नया उपकेंद्र बनेगा।
33 केवी लाइनें: ग्रामीण वितरण मंडल प्रथम और महानगर में सात 33 हजार वोल्ट की लाइनें बनेंगी।
क्षमता बढ़ोतरी: ग्रामीण मंडल प्रथम में 2, द्वितीय में 1 और महानगर में 1 उपकेंद्र की क्षमता बढ़ेगी।
11 केवी लाइनें: ग्रामीण मंडल द्वितीय में 4 और महानगर में 6 जगहों पर 11 हजार वोल्ट की लाइनें बनेंगी।
ट्रांसफार्मर: ग्रामीण मंडल प्रथम में 18, द्वितीय में 42 और महानगर में 55 नए ट्रांसफार्मर लगेंगे। साथ ही 120, 243 और 39 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ेगी।
जर्जर तारों का बदलाव: 241 जगहों पर जर्जर तार, केबल, टेललेस यूनिट और रिंग मेन यूनिट बदले जाएंगे।
बजट का बंटवारा
महानगर वितरण मंडल: 61 करोड़ 99 लाख 70 हजार रुपये
ग्रामीण वितरण मंडल प्रथम: 16 करोड़ 75 लाख 43 हजार रुपये
ग्रामीण वितरण मंडल द्वितीय: 13 करोड़ 71 लाख 11 हजार रुपये
गुणवत्ता पर सख्ती
मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव ने कहा, “बिजनेस प्लान के तहत सभी कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश हैं। जर्जर तारों और उपकरणों को बदलकर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। गुणवत्ता में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।” ये कदम गोरखपुर के लोगों को 24 घंटे बिजली देने का वादा पूरा करेंगे। ये 92 करोड़ का निवेश गोरखपुर की बिजली व्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। शहर और गांवों में अब बिजली की कटौती और खराब तारों की शिकायतें अतीत की बात होंगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



