Kanpur Central में UPSSSC PET 2025 का ‘मिनी कुंभ’, ट्रेनों से प्लेटफॉर्म तक ठसाठस भीड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा
- Ankit Rawat
- 07 Sep 2025 03:37:08 PM
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2025 के आखिरी दिन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ ने ‘मिनी कुंभ’ जैसा नजारा बना दिया। 7 सितंबर को पहले दिन की परीक्षा देकर लौटने वाले और दूसरे दिन परीक्षा देने आए हजारों उम्मीदवार एक साथ स्टेशन पहुंचे। इससे ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर भारी अव्यवस्था देखने को मिली। करीब 50 हजार परीक्षार्थी और उनके परिजनों की भीड़ ने रेलवे प्रशासन के पसीने छुड़ा दिए।
ट्रेनों में नहीं मिली चढ़ने की जगह
कानपुर सेंट्रल पर भीड़ का असर ट्रेनों पर साफ दिखा। साबरमती, आगरा इंटरसिटी, कालिंदी, पुष्पक और गोमती एक्सप्रेस जैसी 12 ट्रेनों के सभी कोच खचाखच भरे रहे। सामान्य टिकट वाले तो दूर, आरक्षित टिकट वालों को भी कोच में चढ़ने की जगह नहीं मिली। AC कोच तक ठसाठस हो गए। तत्काल कोटे के कई यात्री प्लेटफॉर्म पर ही फंस गए। प्रयागराज, उन्नाव, झांसी, इटावा, जालौन, गाजियाबाद, आगरा, ग्वालियर और लखनऊ से आए उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा थी।
पुलिस और रेलवे की सख्ती
भीड़ को काबू करने के लिए RPF, GRP और रेलवे अधिकारी दिनभर गश्त करते रहे। पुलिस ने परीक्षार्थियों को सुरक्षित रवाना करने और आम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखी। स्टेशन और ट्रेनों में खास इंतजाम किए गए ताकि कोई बड़ी अव्यवस्था न हो। रेलवे ने भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था भी की।
परीक्षार्थियों का उत्साह
UPSSSC PET 2025 में 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। कानपुर में 22 केंद्रों पर करीब 40 हजार उम्मीदवार शामिल हुए। परीक्षा दो पालियों (सुबह 10-12 और दोपहर 3-5 बजे) में हुई। उम्मीदवारों ने बताया कि तैयारी अच्छी थी, लेकिन भीड़ की वजह से स्टेशन पर काफी परेशानी हुई। कानपुर सेंट्रल पर हालात इतने चुनौतीपूर्ण थे कि रेलवे और पुलिस को हर पल सतर्क रहना पड़ा। फिर भी उनकी मुस्तैदी से भीड़ को नियंत्रित किया गया और परीक्षार्थियों को सुरक्षित रवाना किया गया। रेलवे अब भी स्थिति पर नजर रखे हुए है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



