Nepal सीमा पर हाई अलर्ट! Social Media Ban और हिंसा के बीच CM Yogi का Gorakhpur दौरा, Nepal संकट पर टिकीं नजरें
- Ankit Rawat
- 09 Sep 2025 07:22:21 PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से तीन दिन के दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं। ये दौरा धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के लिए खास है। मंगलवार को वो गोरखपुर क्लब में चित्रगुप्त मंदिर सभा की नई कार्यकारिणी के शपथ समारोह में हिस्सा लेंगे और कायस्थ समाज को संबोधित करेंगे। बुधवार 10 सितंबर को गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ को श्रद्धांजलि देंगे। 11 सितंबर को राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दिन श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का समापन भी होगा, जहां योगी की मौजूदगी खास रहेगी। गोरखनाथ मंदिर में होने वाले ये आयोजन उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वो इस मठ के महंत भी हैं।
नेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का गुस्सा
नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत 28 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन ने तूफान मचा दिया है। युवाओं का गुस्सा सड़कों पर फट पड़ा है। काठमांडू में हिंसक प्रदर्शनों में 22 लोग मारे जा चुके हैं और 400 से ज्यादा घायल हैं। इस बवाल का असर भारत-नेपाल सीमा पर भी दिख रहा है। सोनौली बॉर्डर पर नेपाल का भंसार कार्यालय बंद हो गया है। मालवाहक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। कई सैलानी नेपाल में फंस गए हैं, जिनके परिवार वाले चिंतित हैं। बहराइच, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर जैसे सीमावर्ती जिलों में लोग परेशान हैं क्योंकि सोशल मीडिया बंद होने से रिश्तेदारों से सस्ती बातचीत का जरिया छिन गया है।
सीमा पर SSB और पुलिस की कड़ी नजर
नेपाल के हालात को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सशस्त्र सीमा बल (SSB) और स्थानीय पुलिस ने सोनौली, थुथीबारी और अन्य सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है। ड्रोन और डॉग स्क्वॉड तैनात किए गए हैं। मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। खुफिया एजेंसियां हर आने-जाने वाले की जांच कर रही हैं। हाल ही में बिहार पुलिस ने तीन आतंकियों के नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की खबर दी थी, जिसके बाद सुरक्षा और सख्त हो गई है। SSB के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीमा पर कैमरे और अतिरिक्त जवान तैनात हैं।
यूपी-नेपाल के रिश्तों पर असर
नेपाल में बैन और हिंसा ने यूपी के सीमावर्ती इलाकों में कारोबार और रिश्तों को प्रभावित किया है। लोग अब महंगे ISD कॉल्स पर निर्भर हैं। गोरखपुर में योगी का दौरा और सीमा पर बढ़ी हलचल ने माहौल गर्म कर दिया है। योगी पहले भी नेपाल के हिंदू राष्ट्र बनाए रखने की वकालत कर चुके हैं। अब उनके इस दौरे से नेपाल में चल रही सियासी हलचल पर उनकी नजर रहेगी। गोरखपुर मठ और नेपाल के शाह वंश का पुराना रिश्ता है, जिसे लोग इस संकट के बीच करीब से देख रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



