Nepal के Gen-Z बवाल की आग Bahraich तक, बॉर्डर पर सन्नाटा, SSB-पुलिस की कड़ी निगरानी
- Ankit Rawat
- 10 Sep 2025 01:11:55 PM
नेपाल में Gen-Z के उग्र प्रदर्शनों की आंच अब यूपी के बहराइच तक पहुंच गई है। सोमवार को काठमांडू में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों में 19 लोगों की जान चली गई और 300 से ज्यादा घायल हुए। नेपालगंज में हुए बवाल ने बहराइच के रुपईडीहा-नेपाल बॉर्डर को भी प्रभावित किया। मंगलवार को नेपाल सीमा के अंदर प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक बैरिकेड्स को आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ की। हालात बेकाबू होने पर पुलिस को हवाई फायरिंग और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। रात को बॉर्डर बंद कर दिया गया, लेकिन सुबह खुलने के बाद भी डर का माहौल है।
बहराइच में सन्नाटा, SSB-पुलिस अलर्ट
बहराइच के रुपईडीहा बॉर्डर पर सन्नाटा पसरा है। सशस्त्र सीमा बल (SSB) और यूपी पुलिस की संयुक्त टीमें हाई अलर्ट पर हैं। हर आने-जाने वाले की कड़ाई से जांच हो रही है। पहचान पत्र देखे जा रहे हैं और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। SSB ने हाईवे के साथ-साथ गांवों और जंगली रास्तों पर भी गश्त बढ़ा दी है। ड्रोन और फेस रिकग्निशन सिस्टम से निगरानी हो रही है। स्थानीय लोग बताते हैं कि व्यापार ठप हो गया है और डर की वजह से लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं।
नेपालगंज में उग्र प्रदर्शन, सरकार पर गुस्सा
नेपालगंज के बीपी चौक पर प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए और ओली सरकार की बर्खास्तगी की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार ने सोशल मीडिया बैन कर उनकी आवाज दबाने की कोशिश की। वो बोले, “हमें सरकार से शिकायत है, इसलिए सरकारी संपत्ति को निशाना बना रहे हैं, आम लोगों को नहीं।” कुछ ने नेपाली पुलिस पर भारत से खाने-पीने का सामान लाने में रुकावट डालने का भी आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि उनका गुस्सा भ्रष्टाचार और सरकारी ज्यादतियों के खिलाफ है।
बॉर्डर पर तनाव, लेकिन स्थिति काबू में
फिलहाल रुपईडीहा बॉर्डर पर स्थिति सामान्य है, लेकिन तनाव बरकरार है। नेपाल की ओर भीड़ जमा है, पर भारत की ओर आने वाले लोग कम हैं। SSB और नेपाली पुलिस मिलकर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। स्थानीय व्यापारी परेशान हैं, क्योंकि नेपाल से आने वाले खरीदारों की कमी से बाजार सूने पड़े हैं। लोग डर के मारे घरों में दुबके हैं। भारत सरकार ने नेपाल में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर (+977-9808602881, +977-9810326134) जारी किए हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



