किसानों की बड़ी जीत, मिलावटी खाद पर अब सख्त नजर, गाजियाबाद की NTH लैब में मिलावटी खाद की पोल खुलेगी
- Shubhangi Pandey
- 12 Sep 2025 11:46:28 AM
किसानों को अब फर्जी खाद से छुटकारा मिलेगा। गाजियाबाद में नेशनल टेस्ट हाउस (NTH) ने खास लैब शुरू की है जो उर्वरकों की क्वालिटी चेक करेगी। यूरिया डीएपी पीके और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स वाली खाद की शुद्धता जांचेगी। ये लैब सुनिश्चित करेगी कि किसानों तक सिर्फ शुद्ध और असरदार खाद पहुंचे। मिलावट और घटिया क्वालिटी की शिकायतें अब खत्म होंगी। NTH की ये पहल किसानों की फसल और आमदनी बढ़ाने का बड़ा कदम है।
लैब में क्या-क्या होगा टेस्ट?
NTH गाजियाबाद की केमिकल लैब में खाद के अलावा और भी बहुत कुछ टेस्ट होगा। पैकेज्ड व मिनरल वाटर खाद्य पैकेजिंग सामग्री एल्यूमिनियम-कॉपर तार कोयला पेट्रोलियम कोक बिटुमेन पेंट एंटी-स्किड प्रोडक्ट्स रेत-बजरी और चॉक की जांच होगी। सीमेंट धातु कागज प्लास्टिक और कार्बनिक प्रोडक्ट्स भी चेक होंगे। लैब फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर 1985 के नियमों से खाद टेस्ट करती है। डायरेक्टर सुखदेव प्रजापति ने बताया कि मंजूरी के बाद ही खाद किसानों तक जाएगी। इससे पैदावार बढ़ेगी और नुकसान रुकेगा।
किसानों और जनता को डबल फायदा
ये लैब सिर्फ किसानों के लिए नहीं बल्कि आम जनता के लिए भी वरदान है। जल्द ही फोर्टिफाइड फूड्स जैसे गेहूं का आटा मैदा मेवे खाद्य तेल और विटामिन A-D युक्त नमक की टेस्टिंग शुरू होगी। मसालों और खाद्य पदार्थों में माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की जांच होगी। ये कदम खाद्य सुरक्षा और सेहत की गारंटी देगा। लैब यूनिवर्सिटीज इंजीनियरिंग कॉलेजों और इंडस्ट्रीज को ट्रेनिंग रिसर्च और टेस्टिंग सपोर्ट देगी। इससे वैज्ञानिक और औद्योगिक तरक्की को बढ़ावा मिलेगा।
NTH का गौरवशाली इतिहास
1977 में बनी NTH गाजियाबाद इंजीनियरिंग टेस्टिंग में भरोसेमंद नाम है। अलग-अलग क्षेत्रों में सटीक जांच के लिए मशहूर है। ये लैब अब किसानों की मेहनत को बर्बाद होने से बचाएगी। मिलावटी खाद से फसल बर्बादी और आर्थिक नुकसान की कहानियां अब कम होंगी। सरकार का ये कदम किसानों की आवाज को ताकत देता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



