लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, डिंपल यादव समेत 151 यात्रियों की जान ऐसे बची
- Shubhangi Pandey
- 14 Sep 2025 06:16:36 PM
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा टल गया. दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार थे. टेकऑफ के दौरान अचानक विमान हवा में नहीं उठ सका लेकिन कैप्टन की सतर्कता और त्वरित फैसले ने सभी की जान बचा ली.
टेकऑफ से ठीक पहले बिगड़ी स्थिति
जानकारी के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट 6E-XXXX शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी. रनवे पर विमान ने तेज रफ्तार पकड़ ली थी और टेकऑफ की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी. तभी अचानक विमान से असामान्य आवाज आई और प्लेन पर्याप्त थ्रस्ट हासिल नहीं कर पाया. कैप्टन ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए तेज ब्रेक लगाए और विमान को रनवे के अंतिम छोर से कुछ मीटर पहले ही रोक दिया. यात्रियों का कहना है कि अगर कैप्टन ने ये कदम समय पर नहीं उठाया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
विमान में कौन-कौन थे सवार
इस फ्लाइट में 151 यात्री थे जिनमें सपा सांसद डिंपल यादव, पूर्व मंत्री पंडित सिंह के भतीजे और सपा नेता सूरज सिंह समेत कई प्रमुख हस्तियां शामिल थीं. सभी यात्री पार्टी की अहम बैठक के लिए दिल्ली रवाना हो रहे थे. घटना के दौरान विमान में बैठे लोग दहशत में आ गए. सूरज सिंह ने बताया कि जैसे ही विमान रुका तो लगा अब कुछ बड़ा होने वाला है लेकिन कैप्टन की सूझबूझ ने सबको सुरक्षित रखा.
क्रू मेंबर्स ने शांत रहकर संभाली स्थिति
विमान में मौजूद यात्रियों ने बताया कि टेकऑफ न हो पाने के बाद कुछ देर तक सनसनी फैल गई थी. हालांकि क्रू मेंबर्स ने पूरी शांति से सभी को मैनेज किया और धीरे-धीरे उतरवाया. किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी. यात्रियों ने कैप्टन और क्रू की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी सूझबूझ और बहादुरी की वजह से 151 लोगों की जान बच गई.
इंडिगो और DGCA ने क्या कहा
घटना के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत रनवे को चेक किया और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल फॉलो किए. इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमेशा हमारी पहली प्राथमिकता रहती है. कैप्टन की त्वरित कार्रवाई ने किसी भी संभावित खतरे को टाल दिया. यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स या रिफंड का विकल्प दिया जा रहा है. एयरलाइन ने तकनीकी जांच शुरू कर दी है. वहीं DGCA ने भी इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
लखनऊ एयरपोर्ट पर हुआ ये वाकया भले ही कुछ ही सेकंड का था लेकिन इसमें दिखा कि कैप्टन की सूझबूझ और साहस कितनी जिंदगियां बचा सकता है. 151 यात्रियों की राहत भरी सांस के साथ ये दिन हमेशा याद रखा जाएगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



