यूपी में कुत्तों की दादागिरी खत्म! दूसरी बार काटा तो 'उम्र भर कैद' में होंगे बंद, जानें नए नियम
- Shubhangi Pandey
- 16 Sep 2025 12:23:49 PM
प्रयागराज शहर में सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्ते लोगों के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं। कई बार ये कुत्ते बिना वजह हमला कर देते हैं और लोगों को काट लेते हैं। लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इनसे निपटने के लिए सख्त कदम उठाया है। योगी सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है जिसके तौर पर अगर कोई आवारा कुत्ता किसी को दो बार काटता है तो उसे उम्र कैद की सजा मिलेगी। ये बात सुनने में थोड़ी अजीब लग सकती है लेकिन ये पूरी तरह से हकीकत है। बढ़ते कुत्ते काटने के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी नगर निकायों को ये निर्देश दिए हैं। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने ये आदेश जारी किया है जिसमें हिंसक कुत्तों के लिए खास सजा का जिक्र है।
पहली बार काटा तो 10 दिन की सजा
सरकार के नए नियमों के मुताबिक अगर कोई कुत्ता पहली दफा किसी व्यक्ति को काटता है तो उसे 10 दिनों के लिए कैद किया जाएगा। इस दौरान कटवाने वाले कुत्ते को एनिमल बर्थ कंट्रोल यानी एबीसी सेंटर में रखा जाएगा। एबीसी सेंटर वह जगह है जहां कुत्तों का इलाज किया जाता है और उनकी निगरानी रखी जाती है। लेकिन अगर वही कुत्ता दूसरी बार किसी को काटता है तो मामला और सख्त हो जाता है। इसके लिए एक तीन सदस्यीय टीम जांच करेगी। इस टीम में पशुधन अधिकारी स्थानीय निकाय का प्रतिनिधि और सोसायटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स का सदस्य शामिल होगा। टीम ये जांच करेगी कि कहीं कुत्ते को हमला करने के लिए उकसाया तो नहीं गया। अगर कोई सबूत नहीं मिलता तो कुत्ते को एबीसी सेंटर में ही आजीवन रखा जाएगा। मतलब उम्र भर की कैद। ऐसी सजा वाले कुत्ते को तभी रिहा किया जाएगा जब कोई व्यक्ति आधिकारिक तरीके से उसे गोद ले ले।
सजा के लिए ये शर्तें जरूरी
हिंसक कुत्तों को सजा देने के नियमों में कुछ खास शर्तें भी हैं। पीड़ित व्यक्ति को सरकारी अस्पताल से इलाज का सर्टिफिकेट लाना होगा। ये सर्टिफिकेट मिलने पर नगर निगम के पशु विभाग की टीम कुत्ते को पकड़कर एबीसी सेंटर ले जाएगी। सेंटर पर कुत्ते को दवा दी जाएगी और 10 दिनों तक नजर रखी जाएगी। छोड़ने से पहले कुत्ते के शरीर पर माइक्रोचिप लगाई जाएगी। इस चिप से कुत्ते की हर हरकत पर नजर रखी जा सकेगी। एबीसी सेंटर में रहने वाले सभी कुत्तों को रेबीज का टीका लगाया जाएगा। हर कुत्ते का पूरा रिकॉर्ड एक फॉर्म पर रखा जाएगा। उसके स्वास्थ्य व्यवहार और गतिविधियों की मॉनिटरिंग होगी। वीडियो रिकॉर्डिंग से भी सब कुछ चेक किया जाएगा।
प्रयागराज में अमल शुरू अभियान का प्लान
प्रयागराज नगर निगम के पशुधन अधिकारी डॉ विजय अमृतराज ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए प्रमुख सचिव का आदेश मिलते ही काम शुरू हो गया है। तीन सदस्यीय कमेटी बनाने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही पूरे इलाके में हिंसक कुत्तों के खिलाफ बड़ा अभियान चलेगा। ये कदम लोगों को आवारा कुत्तों की समस्या से राहत देंगे। सरकार का मकसद है कि कुत्तों की आवारागर्दी रोकी जाए लेकिन पशुओं का भी ख्याल रखा जाए।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



