UP में मानसून की धमाकेदार वापसी! 18 जिलों में भारी बारिश का Red Alert, अगले 3 दिन बरसेंगे बादल
- Ankit Rawat
- 16 Sep 2025 03:19:53 PM
उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर जोरदार एंट्री मारी है। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने पूरे राज्य को भिगोने का मन बना लिया है। भारतीय मौसम विभाग ने 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखीमपुर खीरी गोंडा गोरखपुर बस्ती जैसे इलाकों में तेज बारिश होने की पूरी संभावना है। चंदौली मिर्जापुर प्रयागराज वाराणसी में गरज चमक के साथ हल्की बरसात हो सकती है। लखनऊ कानपुर अमेठी अयोध्या में बिजली गिरने और बादलों की गड़गड़ाहट का खतरा है। अगले 2 से 3 दिनों तक बारिश का दौर चलेगा। बीते 24 घंटों में कई जिलों में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया।
18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक 16 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मेघों की बौछार होगी। येलो अलर्ट जारी है। चित्रकूट कौशाम्बी प्रयागराज प्रतापगढ़ संत रविदास नगर जौनपुर आजमगढ़ देवरिया गोरखपुर कुशीनगर महराजगंज सिद्धार्थनगर संत कबीरनगर बस्ती अंबेडकर नगर बलरामपुर गोंडा श्रावस्ती बहराइच लखीमपुर खीरी बाराबंकी अमेठी अयोध्या सुल्तानपुर में भारी बारिश के आसार हैं। वाराणसी मिर्जापुर सोनभद्र चंदौली गाजीपुर बलिया मऊ में मध्यम बरसात के साथ बिजली चमकने का अलर्ट है। पश्चिमी यूपी में इटावा मैनपुरी कन्नौज औरया फिरोजाबाद एटा आगरा मथुरा हाथरस अलीगढ़ झांसी महोबा हमीरपुर कानपुर में भी बादल छाए रहेंगे। कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश होगी।
लखनऊ से नोएडा तक सुहावना मौसम
राजधानी लखनऊ में आज मौसम उलटफेर करेगा। बादलों की आवाजाही के बीच मध्यम बारिश संभव है। इससे लखनऊ का मौसम खुशनुमा हो जाएगा। 17 सितंबर को भी काले बादल छाए रहेंगे। नोएडा वालों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहां भी बादल घिरेंगे। गाजियाबाद में मौसम और भी सुहाना बनेगा। अमौसी मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। 50 जिलों में गरज चमक के बीच बिजली गिर सकती है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और ट्रफ लाइन से पूर्वी यूपी में चक्रवाती सिस्टम बना है।
अगले 3-4 दिन बरसेंगे बादल
पूर्वानुमान है कि यूपी में बारिश का सिलसिला अगले 3 से 4 दिनों तक चलेगा। अलग-अलग जिलों में बादलों का डेरा रहेगा। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 3-4 दिनों में अधिकतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। बारिश किसानों के लिए वरदान साबित होगी लेकिन शहरों में जलभराव बिजली कटौती और ट्रैफिक जाम जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। लोग सतर्क रहें। मानसून की ये वापसी जलवायु परिवर्तन का संकेत भी दे रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



