Azamgarh Road Accident: बीती रात की टक्कर में दो गांवों में मातम, तीन की मौत
- Ankit Rawat
- 17 Sep 2025 03:14:56 PM
यूपी के आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सुरहन मोड़ के पास बीती रात दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की जान चली गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर काफी दूर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जिन दो युवकों की मौके पर मौत हुई, उनकी पहचान सैफ (16) और कसारु (18) के रूप में हुई है। दोनों आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरा गहनी गांव के रहने वाले थे। इनके साथ एक और युवक बाइक पर था जो टक्कर के बाद सड़क किनारे जा गिरा और उसे मामूली चोटें आईं। राशिद नाम के इस युवक को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
घायल युवकों की हालत भी बिगड़ी
दूसरी बाइक पर सवार गगन (20) और अभिषेक (20) दोनों सहनू डीह, थाना बरदह के रहने वाले थे। टक्कर के बाद दोनों बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें बरदह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान देर रात अभिषेक की भी मौत हो गई जबकि गगन की हालत नाजुक बनी हुई है।
हेलमेट नहीं पहने थे बाइक सवार
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों बाइकों में से एक पर तीन युवक सवार थे और दूसरी बाइक पर दो। कई युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे चोटें ज्यादा गंभीर हुईं। अगर हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच सकती थी।
गांव में पसरा मातम
हादसे की खबर मिलते ही दोनों गांवों में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक ही गांव से दो युवकों की मौत से लोग सदमे में हैं। गांव में हर तरफ शोक का माहौल है और सभी की जुबान पर एक ही बात है – "काश हेलमेट पहना होता"।
पुलिस ने शुरू की जांच
मार्टीनगंज चौकी इंचार्ज पंकज सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। दीदारगंज थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



