Greater Noida Bus Fire: चलते-चलते धधकी बस, कुछ सेकंड की देरी बन सकती थी 'मौत का सफर'
- Ankit Rawat
- 18 Sep 2025 05:16:07 PM
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया। एक निजी कंपनी की बस में अचानक आग लग गई। बस उस वक्त कर्मचारियों को लेने के लिए निकली थी और रास्ते में ही उसमें धुंआ निकलने लगा। चालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाई, बस को रोका और खुद कूदकर जान बचाई।
चिंगारी से कुछ ही मिनटों में धधक उठी पूरी बस
जानकारी के मुताबिक बस जैसे ही सूरजपुर कस्बे के पास पहुंची, उसमें से चिंगारियां उठनी शुरू हो गईं। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। हालात इतने खराब हो गए कि कुछ ही देर में बस जलकर राख हो गई। अच्छी बात ये रही कि उस समय बस में कोई भी सवारी मौजूद नहीं थी।
फायर ब्रिगेड ने दो गाड़ियों से पाया आग पर काबू
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग इतनी भयानक थी कि पास के लोग भी सहम गए। फायर डिपार्टमेंट की दो गाड़ियों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी और उसका ढांचा ही बाकी रह गया था।
अगर कर्मचारी होते तो हो सकता था बड़ा हादसा
चूंकि बस कर्मचारियों को लेने ही निकली थी, अगर कुछ मिनट बाद ये हादसा होता तो स्थिति बेहद भयावह हो सकती थी। कर्मचारियों की जान खतरे में पड़ सकती थी। इसीलिए बस चालक की सतर्कता की हर कोई तारीफ कर रहा है।
तकनीकी खराबी से लग सकती है आग: शुरुआती जांच
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि आग लगने के पीछे की वजह की जांच की जा रही है। फिलहाल शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं कोई वायरिंग शॉर्ट सर्किट तो नहीं हुआ। फायर विभाग का कहना है कि समय रहते जानकारी मिल जाने से बड़ा हादसा टल गया। ऐसे मामलों में जरूरी है कि कंपनी अपनी बसों की समय-समय पर सर्विसिंग कराए और ड्राइवरों को आपातकालीन स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी जाए।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
हादसे के वक्त वहां मौजूद स्थानीय लोग आग की लपटें देख घबरा गए। कई लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने राहत की सांस ली कि बस खाली थी और कोई हताहत नहीं हुआ।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



