कानपुर में दिल दहलाने वाला हादसा, लोडर ने स्कूटी सवार को 400 मीटर घसीटा, चीखता रहा 17 साल का नैतिक
- Shubhangi Pandey
- 20 Sep 2025 04:00:04 PM
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक ऐसा हादसा हुआ जिसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए। लाल बंगला पुलिस चौकी चौराहे पर तेज रफ्तार लोडर ने 17 साल के नैतिक सविता की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नैतिक अपनी स्कूटी समेत लोडर के पिछले हिस्से में फंस गया। लोडर चालक ने रुकने की बजाय गाड़ी दौड़ाई और नैतिक को करीब 400 मीटर तक घसीटता हुआ केडीए चौराहे तक ले गया। नैतिक दर्द से चीखता-चिल्लाता रहा मगर चालक पर कोई असर नहीं हुआ। आखिरकार राहगीरों ने लोडर को रुकवाया और चालक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी।
हादसे ने बिखेरा दर्द का मंजर
नैतिक सविता चकेरी के ओमपुरवा इमली का पेड़ इलाके का रहने वाला है। वो शुक्रवार रात किसी काम से स्कूटी लेकर निकला था। लाल बंगला चौराहे पर मोड़ लेते वक्त पीछे से आए लोडर ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे के बाद नैतिक का शरीर सिर से पैर तक छलनी हो गया। राहगीरों ने उसे तुरंत कांशीराम अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। नैतिक के बड़े भाई छोटू ने बताया कि लोडर चालक ने टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश की जिससे नैतिक स्कूटी समेत घसीटता चला गया।
लोगों का फूटा गुस्सा
हादसे को देखकर आसपास के लोग भड़क गए। उन्होंने लोडर चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। सूचना मिलते ही चकेरी पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से चालक को बचाकर थाने ले गई। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि लोडर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नैतिक का इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इलाके में तनाव
इस हादसे के बाद लाल बंगला और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल रहा। गुस्साए लोगों ने चौराहे पर हंगामा किया मगर पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया। ये घटना कानपुर में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम की जरूरत को फिर से उजागर करती है। नैतिक की हालत को लेकर उसके परिवार और इलाके के लोग चिंतित हैं।
W88 Sports News
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



