नोएडा की ई-साइकिल योजना फ्लॉप! टर्बन मोबिलिटी पर ब्लैकलिस्ट की तलवार, NTC से मांगा जवाब
- Shubhangi Pandey
- 20 Sep 2025 05:22:03 PM
नोएडा में पर्यावरण की रक्षा और ट्रैफिक जाम से राहत देने के लिए 17 अप्रैल 2023 को शुरू हुई ई-साइकिल योजना 29 महीने बाद पूरी तरह ठप हो गई है। नोएडा विकास प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट को टर्बन मोबिलिटी कंपनी को सौंपा था, जिसका मकसद सालाना 1100 टन कार्बन उत्सर्जन कम करना था। मगर कंपनी ने एग्रीमेंट तोड़ दिया और काम अधूरा छोड़ दिया। अब प्राधिकरण ने कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने का नोटिस जारी किया है। नोएडा ट्रैफिक सेल (NTC) के जीएम से तुरंत जवाब मांगा गया है ताकि आगे की कार्रवाई हो सके।
क्या हुआ प्रोजेक्ट का?
इस योजना के तहत पहले चरण में 21 स्टैंड्स पर ई-साइकिल शुरू होनी थी, फिर 10 दिन में 31 स्टैंड्स तक सुविधा पहुंचाने का दावा था। लेकिन न तो 21 स्टैंड्स पर साइकिलें शुरू हुईं और न ही 31 स्टैंड्स तक पहुंचीं। हैरानी की बात ये है कि NTC ने उसी कंपनी को 31 और स्टैंड्स का काम दे दिया। आज हालत ये है कि कुछ स्टैंड्स पर साइकिलें हैं भी तो वो तालों और जंजीरों में जकड़ी पड़ी हैं। लोगों का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण के बड़े अधिकारियों ने कभी इसकी सुध नहीं ली।
29 महीने बाद भी खाली हैं डॉक स्टेशन
कंपनी को पूरे नोएडा में 62 डॉक स्टेशनों पर 620 ई-साइकिलें उपलब्ध करानी थीं। मगर 29 महीने बाद भी ज्यादातर स्टेशन खाली हैं। प्रोजेक्ट की नाकामी के बाद प्राधिकरण ने कंपनी को पहला नोटिस एक साल बाद दिया, जिसका जवाब नहीं मिला। फिर दूसरा और आखिरी नोटिस जारी हुआ। अब टर्बन मोबिलिटी को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने NTC अधिकारियों से साठगांठ कर दूसरा फेज भी हथिया लिया था, जिसकी मियाद अक्टूबर 2023 में खत्म हो चुकी थी।
प्राधिकरण की सख्ती
नोएडा प्राधिकरण के ACEO सतीश पाल ने कहा कि कंपनी एग्रीमेंट के मुताबिक काम नहीं कर पाई। जांच में कई खामियां सामने आई हैं, जिनकी पड़ताल चल रही है। NTC को जवाब देने के लिए कहा गया है। इस फ्लॉप प्रोजेक्ट ने नोएडा के पर्यावरण और ट्रैफिक सुधार के सपनों को झटका दिया है। अब लोग प्राधिकरण की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं ताकि जिम्मेदारों पर शिकंजा कसा जाए।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



