Kanpur में सलवार-सूट पहनकर घूमता दिखा लड़का, मूंछ देख भड़की भीड़ ने पकड़ के दिया कूट, मचा बवाल
- Ankit Rawat
- 20 Sep 2025 08:20:40 PM
कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर में अफवाह और शक की वजह से बड़ा हंगामा हो गया। एक युवक को सलवार-सूट और दुपट्टे में घूमते देख स्थानीय लोगों ने उसे चोर समझ लिया और बिना कुछ पूछे उसकी पिटाई शुरू कर दी। भीड़ का शोर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। जांच में जो बात सामने आई, वो सबको चौंका गई। युवक का नाम रविंद्र कुमार मौर्य है और वो नौबस्ता का रहने वाला है।
महिला बनकर क्यों घूम रहा था रविंद्र?
पुलिस पूछताछ में रविंद्र ने बताया कि उसे शक था कि उसकी भतीजी का कोई लड़का पीछा कर रहा है। इसीलिए वो सलवार-सूट पहनकर और दुपट्टे से चेहरा ढककर उसकी गतिविधियों पर नजर रख रहा था। मगर उसकी चाल-ढाल और मूंछ देखकर लोगों को शक हुआ। भीड़ ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस बीच रविंद्र की भतीजी मौके पर पहुंची और उसने अपनी पहचान बताकर लोगों को रोकने की कोशिश की। मगर गुस्साई भीड़ ने गलतफहमी में उसे भी पकड़ लिया और मारने की कोशिश की।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
पुलिस ने हालात काबू में किए और रविंद्र को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ से सारी बात साफ हो गई। रविंद्र का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है ताकि उसकी चोटों का पता चल सके। एडीसीपी कानपुर कपिल देव सिंह ने कहा कि भीड़ में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने साफ किया कि कोई भी कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी पर शक हो तो खुद कार्रवाई करने की बजाय पुलिस को सूचित करें।
ये घटना कानपुर में भीड़ द्वारा हिंसा का ताजा मामला है। पहले भी चोरी के शक में कई लोगों की पिटाई हो चुकी है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। रविंद्र की इस घटना ने एक बार फिर सतर्कता और कानून का पालन करने की जरूरत को उजागर किया है। लोग अब इस मामले में पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



