Mission Shakti-5.0: “गलती से यूपी आ गया” CM Yogi ने दी महिला अपराधियों को कड़ी चेतावनी!
- Ankit Rawat
- 20 Sep 2025 08:56:52 PM
लखनऊ में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति-5.0 का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रदेश के सभी 1,647 थानों में नए मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन किया गया। लोक भवन सभागार में हुए कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री बेबी रानी मौर्या समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम
CM योगी ने कहा कि मिशन शक्ति का पांचवां चरण शुरू करना गर्व की बात है। ये अभियान 2020 में शुरू हुआ था और आज इसके नतीजे सामने हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं की गरिमा, सुरक्षा और स्वाभिमान को नई पहचान देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। मिशन शक्ति केंद्र अब हर थाने में महिलाओं के संरक्षण और न्याय सुनिश्चित करने का काम करेंगे।
अपराधियों को मिला बड़ा सबक
कार्यक्रम में CM योगी ने हाल ही में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि महिला से जुड़े अपराध में शामिल एक अपराधी यूपी की सीमा में घुस आया था। पुलिस की कार्रवाई के बाद जब उसे गोली लगी तो वो चिल्ला रहा था कि “सर, मैं गलती से उत्तर प्रदेश आ गया हूं, अब कभी ऐसी गलती नहीं करूंगा।” योगी ने साफ कहा कि यही हाल हर उस अपराधी का होगा जो महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से खिलवाड़ करेगा।
“सुरक्षित नारी ही सशक्त समाज की नींव”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक स्वस्थ और सुरक्षित महिला ही सशक्त परिवार और मजबूत समाज का आधार है। उन्होंने दावा किया कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और अब अपराधी और माफिया भी अपने किए पर माफी मांगने लगे हैं।
बता दें कि नए मिशन शक्ति केंद्र महिलाओं को सुरक्षा, सहयोग और न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे। इन केंद्रों में पीड़ित महिलाओं को तुरंत मदद, कानूनी सलाह और पुलिस से सीधा संपर्क मिलेगा। इससे महिलाओं को हर स्तर पर आत्मनिर्भर और सशक्त बनने का रास्ता मिलेगा।
CM योगी का कड़ा संदेश साफ कर देता है कि यूपी में महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। मिशन शक्ति-5.0 सिर्फ एक योजना नहीं बल्कि महिलाओं के आत्मसम्मान और स्वावलंबन की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



