Rambhadracharya पर आपत्तिजनक वीडियो वीडियो हटाओ, High Court का बड़ा फरमान, 7 दिन में रिपोर्ट दो, वरना खैर नहीं!
- Ankit Rawat
- 20 Sep 2025 09:35:19 PM
जगदगुरु रामभद्राचार्य पिछले दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कई आपत्तिजनक वीडियो चलाए जा रहे हैं जिनको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल और यूट्यूब को आदेश दिया है कि ऐसे सभी वीडियो तत्काल हटा दिए जाएं. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने साफ कहा कि सात दिन के भीतर इस मामले में ठोस कार्रवाई भी करनी होगी.
हाईकोर्ट ने कंपनियों को भेजा नोटिस
19 सितंबर को हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल और यूट्यूब को नोटिस जारी किया. कोर्ट ने कहा कि रामभद्राचार्य के खिलाफ जो भी आपत्तिजनक कंटेंट है उसे बिना देरी के हटाना जरूरी है. इसके अलावा अदालत ने ये भी साफ कर दिया कि भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए ठोस नियम बनाए जाएं और उनका पालन भी सुनिश्चित हो.
याचिका में उठाई गई थी ये मांग
ये मामला तब हाईकोर्ट पहुंचा जब शरद चंद्र श्रीवास्तव समेत कई लोगों ने याचिका दाखिल की. याचिका में कहा गया कि इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार अभद्र कंटेंट डाला जा रहा है. इस वजह से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और दिव्यांगजनों के अधिकारों का भी उल्लंघन हो रहा है. याचिका में केंद्र और राज्य सरकार से मांग की गई कि सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं.
दिव्यांगता पर मजाक करने वालों पर होगी कार्रवाई
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि गोरखपुर के यूट्यूबर शशांक शेखर ने कई ऐसे वीडियो अपलोड किए हैं जिनमें स्वामी रामभद्राचार्य की दिव्यांगता का मजाक उड़ाया गया है. चूंकि वो जन्म से नेत्रहीन हैं इसलिए कोर्ट ने इस मामले को बेहद गंभीर माना. हाईकोर्ट ने स्टेट कमिश्नर (दिव्यांग अधिकार) को आदेश दिया कि शशांक शेखर से स्पष्टीकरण मांगा जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इस मामले में कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए अगली सुनवाई की तारीख 8 अक्टूबर तय की है. तब तक सोशल मीडिया कंपनियों को रिपोर्ट देनी होगी कि उन्होंने क्या कदम उठाए.
क्यों बढ़ा विवाद?
दरअसल हाल ही में मेरठ में एक रामकथा के दौरान रामभद्राचार्य ने पश्चिमी यूपी को मिनी पाकिस्तान बताया था. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ विरोध शुरू हो गया. समाजवादी पार्टी समेत कई नेताओं ने उन पर निशाना साधा और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी उन पर विवादित टिप्पणी की. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ वीडियो और पोस्ट वायरल होने लगे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



