PCS अफसर Swati Gupta का वायरल वीडियो, मिलने के लिए रखी अनोखी शर्त, कर दिया सबको हैरान!
- Ankit Rawat
- 21 Sep 2025 05:28:55 PM
उत्तर प्रदेश की PCS अफसर स्वाति गुप्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनकी कोई सरकारी फाइल नहीं बल्कि फेसबुक लाइव है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। चाय की चुस्की के साथ किए गए इस लाइव में अफसर मैडम ने खुलकर बताया कि उनसे मिलने की क्या शर्त है और उनकी सुंदरता का क्या राज है।
मिलना है तो बनो टॉप फैन
21 सितंबर की सुबह स्वाति गुप्ता ने फेसबुक पर लाइव आकर अपने फॉलोअर्स से बातचीत की। किसी ने पूछा कि आपसे मिलना हो तो क्या करना पड़ेगा? इस पर PCS अफसर ने जवाब दिया, "जिसे मुझसे मिलना है, वो पहले मेरे फेसबुक पेज पर टॉप फैन बन जाए। इसके लिए मेरी पोस्ट्स को 30 दिन तक रोजाना शेयर करना होगा।" उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले को वो खुद इनवाइट करेंगी और उसके साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर भी करेंगी। स्वाति ने ये भी जोड़ा कि वो अब तक जिन-जिन लोगों से मिली हैं, उनकी पोस्ट्स भी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डाल चुकी हैं।
सुंदरता पर भी आया सवाल
लाइव के दौरान एक यूजर ने उनकी सुंदरता का राज पूछ लिया। इस पर स्वाति मुस्कुराईं और बोलीं, "मेरी सुंदरता मेरे मम्मी-पापा की देन है। पापा बहुत हैंडसम थे, जवानी में तो काफी गोरे और लंबे-चौड़े थे। उन्हीं से मुझे ये सब मिला है।"
यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कुछ ने इसे मजेदार बताया तो कुछ ने कहा कि सरकारी अधिकारी को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा, "अब तो अफसर भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने लगे हैं।" वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ये उनका निजी समय था और उन्हें भी स्वतंत्रता है खुद को प्रेजेंट करने की।
सोशल मीडिया पर फेमस हैं PCS मैडम
स्वाति गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फेसबुक पर उनके 28 हजार और इंस्टाग्राम पर 2.54 लाख फॉलोअर्स हैं। वो अपने काम के साथ-साथ पर्सनल अपडेट्स भी शेयर करती रहती हैं, जिसमें उनके ट्रैवल, मोटिवेशनल मैसेज और फिटनेस से जुड़े वीडियो शामिल होते हैं।
कौन हैं स्वाति गुप्ता?
मेरठ की रहने वाली PCS अधिकारी स्वाति गुप्ता 2017 बैच की अफसर हैं। उनके पिता शिक्षक थे। उन्होंने यूपीएससी मेन्स पास किया था लेकिन इंटरव्यू में सिलेक्शन नहीं हो पाया। इसके बाद 2018 में UP PCS में चयन हुआ। मौजूदा समय में वो पंचायती राज विभाग में तैनात हैं और पंचायत बजट, निर्माण कार्यों और खर्च की निगरानी की जिम्मेदारी निभा रही हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



