Zero GST List 2025: सरकार का बड़ा फैसला, गेहूं-चावल-दाल से लेकर किताबों तक पर टैक्स फ्री, जानिए पूरी लिस्ट
- Shubhangi Pandey
- 22 Sep 2025 12:09:25 PM
जनता को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने उन वस्तुओं की सूची जारी की है जिन पर शून्य जीएसटी लागू होगा. सरकार की ये अधिसूचना आम लोगों की जेब को सीधा फायदा पहुंचाने वाली है क्योंकि इसमें रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी जरूरी चीजें शामिल की गई हैं. इस फैसले को उपभोक्ता हितैषी नीति का हिस्सा माना जा रहा है.
किन वस्तुओं पर नहीं लगेगा जीएसटी?
नई अधिसूचना में साफ कहा गया है कि बुनियादी जरूरत की चीजों को टैक्स फ्री रखा जाएगा. इनमें बिना पैकिंग और बिना ब्रांड वाले अनाज जैसे गेहूं, चावल और दालें शामिल हैं. इसके अलावा ताजे फल और सब्जियां, बिना पैकेट वाला दूध, अंडा और बिना प्रोसेसिंग का मीट भी शून्य जीएसटी दायरे में आएगा. बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए शैक्षिक किताबें और नोटबुक को भी टैक्स से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है.
प्रसाद और कुटीर उत्पाद भी टैक्स फ्री
सरकार ने धार्मिक स्थलों से मिलने वाले प्रसाद को भी शून्य जीएसटी में रखा है. यानी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च और दरगाह से मिलने वाला प्रसाद अब टैक्स फ्री रहेगा. इसके अलावा कुटीर उद्योग से जुड़े हैंडमेड उत्पाद जैसे टोकरी, रस्सी और अन्य पारंपरिक सामान भी टैक्स फ्री होंगे. नमक को भी पूरी तरह शून्य जीएसटी श्रेणी में रखा गया है.
गरीब और मध्यम वर्ग को सीधा फायदा
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले का सबसे बड़ा असर गरीब और मध्यम वर्ग पर पड़ेगा. अगर इन वस्तुओं पर टैक्स लगाया जाता तो सीधा असर महंगाई पर पड़ता और आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ जाता. लेकिन अब लोग जरूरी सामान सस्ते दाम पर खरीद सकेंगे.
शिक्षा और किसानी में भी राहत
किताबों और नोटबुक पर जीएसटी खत्म होने से छात्रों और अभिभावकों को राहत मिलेगी. शिक्षा का खर्च पहले से थोड़ा हल्का होगा. वहीं किसानों को भी परोक्ष लाभ मिलेगा क्योंकि बिना टैक्स के उनके कृषि उत्पाद सीधे और सस्ते दाम पर ग्राहकों तक पहुंचेंगे.
मंत्री और सांसद करेंगे औचक निरीक्षण
प्रदेश सरकार ने साफ किया है कि इस व्यवस्था के पालन की निगरानी मंत्री और सांसद खुद करेंगे. वो औचक निरीक्षण करेंगे ताकि कोई भी दुकानदार या कारोबारी इन वस्तुओं पर गलत तरीके से टैक्स न वसूले.
लोगों ने जताई खुशी
इस फैसले के बाद आम उपभोक्ताओं में खुशी है. लोग मान रहे हैं कि सरकार ने सही समय पर राहत दी है जिससे रोजमर्रा की जिंदगी थोड़ी आसान होगी. खासकर महंगाई से जूझ रहे गरीब और निम्न-मध्यम वर्ग को अब सीधी राहत मिलेगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



