GST 2.0: गोरखपुर में दुकानदारों से मिले सीएम योगी, बोले- अब व्यापार भी बढ़ेगा और जनता भी मुस्कुराएगी
- Shubhangi Pandey
- 22 Sep 2025 12:49:15 PM
GST 2.0 लागू होते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्टिव मोड में नजर आए। सोमवार को वो गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के पास पहुंचे और वहां दुकानदारों से सीधे मुलाकात की। उन्होंने खुद व्यापारी वर्ग से बातचीत कर नई टैक्स दरों के असर के बारे में फीडबैक लिया।
बोले- आमजन को मिलना चाहिए सीधा फायदा
सीएम योगी सुबह करीब 10:30 बजे गोरखनाथ मंदिर के आसपास की दुकानों पर पहुंचे। उन्होंने एक-एक दुकानदार से पूछा कि GST की दरें कम होने के बाद क्या कोई फर्क दिख रहा है। इस पर दुकानदारों ने कहा कि बदलाव का असर अब साफ नजर आ रहा है। आम लोग खरीदारी करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं और व्यापार में भी बढ़ोतरी हुई है।
व्यापारियों ने जताया सरकार के प्रति आभार
दुकानदारों ने जीएसटी 2.0 के फैसले को सराहा और कहा कि ये कदम व्यापारी वर्ग के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है। एक दुकानदार ने कहा, "पहले ग्राहक टैक्स के चलते कीमत सुनकर पीछे हट जाता था, अब चीजें सस्ती हुई हैं तो बिक्री बढ़ गई है।" वहीं दूसरे दुकानदार ने कहा कि सरकार ने जो राहत दी है, उससे बाजार में रौनक लौट आई है।
सीएम योगी बोले- जनता की खुशहाली ही सरकार की प्राथमिकता
व्यापारियों की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "GST 2.0 के जरिए सरकार ने टैक्स सिस्टम को सरल और जनता के हित में बनाया है। हम चाहते हैं कि हर तबके को इसका सीधा फायदा मिले। व्यापारियों को सहूलियत होगी तो राज्य की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी।" उन्होंने ये भी कहा कि सिर्फ कागजों पर नहीं, जमीन पर असर दिखना चाहिए और इसलिए वो खुद फीडबैक लेने आए हैं।
गोरखपुर में GST 2.0 का दिख रहा असर
स्थानीय बाजारों में GST की दरों में कमी के बाद खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है। दुकानदारों का कहना है कि पहले लोग जरूरत की चीजों को भी टाल देते थे लेकिन अब कीमतें थोड़ी कम हुई हैं तो ग्राहक ज्यादा खुलकर खरीदारी कर रहे हैं।
सरकार की छवि को मिला जन समर्थन
GST 2.0 के बाद व्यापारियों से मिला पॉजिटिव फीडबैक सरकार की छवि को भी मजबूत कर रहा है। सीएम योगी का सीधे व्यापारियों से मिलना और उनकी राय जानना दिखाता है कि सरकार सिर्फ कानून बनाकर नहीं बैठती बल्कि उसका असर भी समझती है।
नतीजा साफ है कि GST 2.0 ने न सिर्फ टैक्स सिस्टम को आसान किया बल्कि व्यापार और ग्राहकों के बीच भरोसे की एक नई शुरुआत भी कर दी है। गोरखपुर में सीएम योगी की पहल ने ये साबित कर दिया कि विकास अब कागजों से निकलकर ज़मीनी हकीकत बन रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



