सीतापुर में हेडमास्टर का हंगामा, 4 सेकेंड में BSA पर 5 बेल्ट बरसाईं, ऑफिस में मचाया कोहराम
- Shubhangi Pandey
- 24 Sep 2025 11:06:18 PM
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक सनसनीखेज घटना ने सबको हैरान कर दिया। प्राथमिक विद्यालय नदवा के हेडमास्टर बृजेंद्र कुमार वर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अखिलेश प्रताप सिंह पर उनके ही ऑफिस में बेल्ट से हमला कर दिया। ये खौफनाक वारदात ऑफिस के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। महज 4 सेकेंड में हेडमास्टर ने BSA पर 5 बार लोहे की कुंदे वाली बेल्ट से प्रहार किया। गुस्से में तमतमाए हेडमास्टर ने BSA का फोन छीनकर तोड़ दिया और बीच-बचाव करने वाले लिपिक से भी हाथापाई की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
सहायक शिक्षिका ने की थी शिकायत
बात तब बिगड़ी जब बृजेंद्र वर्मा को उनके खिलाफ दर्ज शिकायत का जवाब देने BSA ऑफिस बुलाया गया। दरअसल, हेडमास्टर ने अपनी स्कूल की एक सहायक शिक्षिका को लापरवाही का नोटिस दिया था और उसे राजनीतिक ग्रुपों में शेयर कर दिया। शिक्षिका ने इसकी शिकायत BSA से की। जवाब देने आए बृजेंद्र को BSA ने दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी। बस यहीं से हेडमास्टर का पारा चढ़ गया। वो गुस्से में BSA को अपशब्द कहने लगे और फिर कमर से बेल्ट निकालकर उन पर टूट पड़े।
ऑफिस में मारपीट, स्टाफ ने भी की पिटाई
BSA पर हमले के दौरान हेडमास्टर ने लिपिक प्रेम शंकर मौर्या से भी भिड़ंत की, जो बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे थे। जवाब में ऑफिस स्टाफ ने भी हेडमास्टर को जमकर पीटा। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि हेडमास्टर ने पहले BSA पर बेल्ट से हमला किया और फिर फोन तोड़ने की हरकत की। इस घटना ने पूरे ऑफिस में हड़कंप मचा दिया।
पुलिस ने की गिरफ्तारी
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और बृजेंद्र वर्मा को हिरासत में लिया। BSA ने बताया कि हेडमास्टर को निलंबित कर उनकी सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उधर, हेडमास्टर ने BSA और ऑफिस स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है और लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
सीतापुर की ये घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग हेडमास्टर के इस व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं। अब सबकी नजर पुलिस जांच और विभाग की कार्रवाई पर टिकी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



