लखनऊ में तेंदुए की दहशत: सालेह नगर में आराम करता दिखा, तीन टीमें कर रहीं पीछा
- Shubhangi Pandey
- 25 Sep 2025 11:54:14 AM
लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सालेह नगर इलाके में एक तेंदुआ घूमता और फिर पायनियर स्कूल के पास आराम करता हुआ दिखा. तेंदुए का वीडियो सामने आते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर डटी हैं, लेकिन अभी तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है. लोगों को सतर्क रहने और घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
स्कूल के पास CCTV में कैद हुआ तेंदुआ
सुबह सबसे पहले स्थानीय लोगों ने स्कूल के पास एक बड़े जानवर को देखा. पहले इसे कुत्ता समझा गया, लेकिन ध्यान से देखने पर साफ हो गया कि वो एक वयस्क तेंदुआ है. इलाके में लगे CCTV कैमरों में तेंदुआ साफ नजर आया. एक वीडियो में वो स्कूल की दीवार के पास आराम करता दिखा, वहीं दूसरे फुटेज में वो सड़क पार करता हुआ रिहायशी इलाके में जाता दिखाई दिया. इन वीडियोज के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे लखनऊ में दहशत फैल गई.
वन विभाग ने शुरू किया बड़ा ऑपरेशन
डीएफओ डॉ. सीतांशु पांडेय ने बताया कि तेंदुआ शायद पास के जंगल से भटक कर यहां आ गया है. तीन रैपिड रेस्क्यू टीमें मौके पर लगाई गई हैं. इनमें ट्रैकिंग एक्सपर्ट और डार्ट गन से लैस कर्मचारी शामिल हैं. पगमार्क ट्रेलिंग और थर्मल कैमरों की मदद से उसकी लोकेशन ट्रैक की जा रही है. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और ड्रोन से निगरानी भी शुरू कर दी गई है.
इलाके में खौफ, लोग घरों में कैद
सालेह नगर के अलावा इंदिरा नगर और गुडंबा जैसे आसपास के इलाकों में भी लोग सहमे हुए हैं. बच्चों के स्कूल जाने पर रोक लगा दी गई है और बाजारों में सन्नाटा पसरा है. एक स्थानीय निवासी ने कहा कि सुबह से ही दरवाजे बंद कर लिए हैं और सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही लोग झुंड में बाहर निकल रहे हैं. महिलाओं और बच्चों में डर साफ देखा जा सकता है.
विशेषज्ञों का कहना है कि शहर में तेजी से फैलते शहरीकरण और जंगलों के सिमटने की वजह से तेंदुओं का आबादी वाले इलाकों में आना अब आम हो गया है. ये घटना भी उसी का नतीजा मानी जा रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ रेस्क्यू ही काफी नहीं है, लोगों को जागरूक करना भी उतना ही जरूरी है.
फिलहाल ऑपरेशन को 48 घंटे और बढ़ा दिया गया है. वन विभाग को उम्मीद है कि तेंदुआ सुरक्षित पकड़ लिया जाएगा. तब तक के लिए सालेह नगर और आसपास के इलाके में दहशत और सतर्कता का माहौल बना हुआ है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



