UP Trade Show में PM Modi का मास्टरस्ट्रोक, बोले- Tax का बोझ घटाएंगे, आत्मनिर्भर भारत बनाएंगे!
- Ankit Rawat
- 25 Sep 2025 03:36:40 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने संकेत दिए कि 2025 में जीएसटी में और बड़े सुधार होंगे। पीएम ने कहा कि देश जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है, लेकिन वो यहीं नहीं रुकेंगे। जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, लोगों पर टैक्स का बोझ कम होगा। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दोहराते हुए स्वदेशी उत्पाद बनाने और अपनाने की अपील की।
जीएसटी सुधारों की ताकत
पीएम मोदी ने बताया कि 2017 में जीएसटी लागू कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी गई। अब 2025 में नए सुधारों के साथ ये सिलसिला आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा, “हमने जीएसटी से ढाई लाख करोड़ रुपये की बचत कराई। ये देशवासियों का पैसा है, जो अब उनकी जेब में रहेगा।” पीएम ने दावा किया कि उनकी सरकार ने टैक्स की दरें घटाकर आम लोगों को राहत दी है। 2014 से पहले जहां 2 लाख रुपये तक की आय टैक्स-मुक्त थी, वहीं अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं। ये सुधार आम आदमी की जेब को ताकत दे रहे हैं।
कांग्रेस पर तीखा हमला
मोदी ने विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस की सरकारों में टैक्स की लूट मची थी। “लूटे हुए पैसे की भी लूट होती थी। आम लोग टैक्स की मार से परेशान थे।” पीएम ने आरोप लगाया कि विपक्ष अपनी नाकामियां छिपाने के लिए जनता को भ्रमित कर रहा है। उनकी सरकार ने टैक्स कम करने के साथ महंगाई पर भी लगाम लगाई और लोगों की आय व बचत दोनों बढ़ाई।
यूपी में निवेश का न्योता
पीएम ने विदेशी कंपनियों को उत्तर प्रदेश में निवेश का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि भारत में रिफॉर्म की ताकत, लोकतांत्रिक स्थिरता और नीतिगत भविष्यवाणी है। “भारत के पास दुनिया की सबसे बड़ी युवा और कुशल कार्यबल है। दुनिया में ऐसा कहीं नहीं।” पीएम ने दावा किया कि भारत और यूपी में निवेश हर निवेशक के लिए फायदे का सौदा है। “ये विन-विन सिचुएशन है।” उन्होंने 3000 से ज्यादा प्रदर्शकों और 400 खरीदारों वाले इस ट्रेड शो को यूपी की आर्थिक ताकत का प्रतीक बताया।
आत्मनिर्भर भारत का सपना
मोदी ने उद्यमियों से कहा कि वो ऐसा बिजनेस मॉडल बनाएं जो आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करे। “हम चिप से शिप तक सब भारत में बनाना चाहते हैं।” उन्होंने मेक इन इंडिया और मैन्युफैक्चरिंग पर जोर देते हुए कहा कि सरकार ने 40,000 से ज्यादा पुराने नियम खत्म किए ताकि कारोबार करना आसान हो। पीएम ने रूस को इस बार का कंट्री पार्टनर बताते हुए कहा कि ये भारत की पुरानी दोस्ती को और मजबूत करेगा।
बता दें कि पीएम मोदी का संदेश साफ है- जीएसटी सुधार और आत्मनिर्भरता से भारत नई ऊंचाइयों को छुएगा। यूपी ट्रेड शो जैसे आयोजन देश को वैश्विक मंच पर चमकाने का मौका दे रहे हैं। मोदी ने सभी से विकसित भारत और विकसित यूपी के लिए साथ आने की अपील की।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



