Meerut से Delhi अब बस 1 घंटे में! Namo Bharat Train का 30 September को उद्घाटन, PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी
- Ankit Rawat
- 26 Sep 2025 02:58:40 PM
मेरठ से दिल्ली का सफर अब और आसान होने वाला है। 30 सितंबर 2025 को नमो भारत कॉरिडोर का पूरा रास्ता शुरू होने जा रहा है। बेगमपुल से सराय काले खां तक की यात्रा सिर्फ एक घंटे में पूरी होगी। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कॉरिडोर को हरी झंडी दिखा सकते हैं। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) दिन-रात तैयारियों में जुटा है ताकि बेगमपुल, शताब्दी नगर और मोदीपुरम जैसे स्टेशनों का काम पूरा हो और यात्री बिना किसी परेशानी के सफर कर सकें। आइए जानते हैं इस शानदार प्रोजेक्ट की पूरी कहानी।
बेगमपुल स्टेशन तैयार, सुविधाएं लाजवाब
मेरठ का बेगमपुल स्टेशन यात्रियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं। इस स्टेशन की लंबाई 270 मीटर, चौड़ाई 24.5 मीटर और गहराई 23 मीटर है। स्टेशन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यात्रियों को हर सुविधा मिले। यहां 20 एस्केलेटर लगाए गए हैं ताकि एक लेवल से दूसरे तक पहुंचना आसान हो। इसके अलावा सीढ़ियां और लिफ्ट भी हैं। खास बात ये है कि गंभीर मरीजों को ले जाने के लिए स्पेशल लिफ्ट बनाई गई है, जिससे ग्रीन कॉरिडोर की जरूरत नहीं पड़ेगी। मरीजों को सामान्य टिकट पर ही आरामदायक सफर मिलेगा।
ट्रायल पूरा, अब फाइनल टच
नमो भारत ट्रेन का ट्रायल पिछले कई महीनों से चल रहा है। अभी ये ट्रेन मेरठ साउथ से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक चल रही है, जिसमें हर दिन हजारों यात्री सफर कर रहे हैं। एनसीआरटीसी ने न्यू अशोक नगर से सराय काले खां और मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक के रास्ते का भी ट्रायल पूरा कर लिया है। ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है और हर 15 मिनट में स्टेशन से रवाना होती है। अब फाइनल स्टेज की तैयारियां जोरों पर हैं ताकि 30 सितंबर को पीएम के उद्घाटन के साथ ही ट्रेन का पूरा कॉरिडोर शुरू हो जाए।
मेरठ में नमो भारत और मेट्रो का संगम
नमो भारत कॉरिडोर का मेरठ हिस्सा 23 किलोमीटर लंबा है, जहां नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो एक साथ दौड़ेंगी। मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम नमो भारत के स्टेशन हैं, जबकि बाकी स्टेशनों पर मेरठ मेट्रो चलेगी। ये कॉरिडोर 82.15 किमी लंबा है, जिसमें 16 स्टेशन हैं। सराय काले खां स्टेशन को मल्टी-मॉडल हब बनाया गया है, जो बस, मेट्रो और रेलवे स्टेशन से जुड़ा है। इसकी लागत करीब 30,000 करोड़ रुपये है और ये पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल 37% से बढ़ाकर 63% करने का लक्ष्य रखता है।
दिल्ली-मेरठ का सफर होगा आसान
30 सितंबर को पीएम मोदी नमो भारत ट्रेन में सराय काले खां से मेरठ तक सफर कर सकते हैं और शताब्दी नगर में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इस कॉरिडोर से मेरठ से दिल्ली का सफर सिर्फ एक घंटे में पूरा होगा। नमो भारत की रफ्तार और आरामदायक सुविधाएं यात्रियों को नया अनुभव देंगी। मेरठ के लोग अब बिना ट्रैफिक की टेंशन के दिल्ली पहुंच सकेंगे। ये प्रोजेक्ट न सिर्फ यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि एनसीआर के विकास को भी नई रफ्तार देगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



