I Love Mohammad विवाद: जुमे की नमाज के बाद बरेली में बवाल, सड़कों पर हंगामा, लाठीचार्ज और भगदड़
- Ankit Rawat
- 26 Sep 2025 05:19:57 PM
उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग “आई लव मोहम्मद” लिखे बैनर और पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे। शुरुआत में जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ा, लेकिन जैसे ही भीड़ खलील स्कूल के पास पहुंची, वहां कुछ शरारती तत्वों ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
पुलिस ने भीड़ को रोकने और समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। भगदड़ मच गई और कई जगह दुकानों को बंद करा दिया गया।
नारेबाजी और पुलिस से नोकझोंक
श्यामगंज इलाके में जब पुलिस ने जुलूस को रोकने का प्रयास किया, तो एसपी क्राइम और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक हो गई। भीड़ लगातार नारेबाजी करती हुई आगे बढ़ती रही। माहौल को देखते हुए श्यामगंज की कई दुकानों को प्रशासन ने बंद करा दिया। नौमहला मस्जिद के बाहर भी सैकड़ों लोग जुट गए और जमकर नारे लगाए।
भीड़ को काबू में लाने के लिए पुलिस ने लाठियां चलाईं, जिसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि ज्यादातर लोग शांतिपूर्ण थे, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।
तौकीर रजा नजरबंद, प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी
इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने गुरुवार को ही एलान किया था कि आई लव मोहम्मद मामले पर डीएम के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद से ही प्रशासन सतर्क हो गया था। गुरुवार शाम से ही बरेली में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। शुक्रवार सुबह से ही इस्लामिया मैदान और बिहारीपुर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। श्यामगंज मंडी रोड पर बैरिकेडिंग की गई और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। बावजूद इसके नमाज के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए और जुलूस का रूप लेकर नारेबाजी करने लगे।
मौलाना तौकीर का वीडियो बयान
जुमे की नमाज से पहले मौलाना तौकीर रजा ने एक वीडियो संदेश जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि मीडिया में जो खबरें चलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह गलत हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ शांतिपूर्ण तरीके से राष्ट्रपति को ज्ञापन देने का एलान किया है। मौलाना ने यह भी कहा कि अगर प्रशासन लोगों को रोकेगा या बदतमीजी करेगा तो उसकी जिम्मेदारी खुद जिला प्रशासन की होगी। उनका कार्यक्रम पूरी तरह अमन का है। हालांकि, प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से मौलाना को नजरबंद कर लिया।
पुलिस का दावा, स्थिति काबू में
डीआईजी रेंज बरेली अजय कुमार साहनी ने बताया कि जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई थी। केवल कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें खदेड़ दिया गया है। पुलिस ने कहा कि शहर में अब स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि, एहतियातन कई जगह अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है और चौकसी जारी रहेगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



