मौलाना को CM योगी की दो टूक! बरेली हिंसा पर CM बोले- अब UP में दंगों का दौर खत्म
- Shubhangi Pandey
- 27 Sep 2025 02:18:37 PM
लखनऊ में 'विकसित उत्तर प्रदेश विजन @2047' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो भूल गए कि अब उत्तर प्रदेश में सत्ता किसकी है। योगी ने साफ किया कि कोई भी व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसे ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि आने वाली पीढ़ियां दंगा करने से पहले सौ बार सोचेंगी।
क्या हुआ बरेली में?
26 सितंबर को बरेली में मौलाना तौकीर रजा के 'आई लव मोहम्मद' अभियान के समर्थन में प्रस्तावित प्रदर्शन को रद्द करने की घोषणा के बाद माहौल बिगड़ गया। मस्जिद के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस के साथ झड़प हो गई। हालात बेकाबू होने की कगार पर थे लेकिन योगी सरकार ने तुरंत कदम उठाए। सीएम ने कहा कि न तो नाकाबंदी हुई और न ही कर्फ्यू लगा। लेकिन बवाल करने वालों को कड़ा सबक सिखाया गया।
'अब बुलडोजर का जवाब'
योगी ने पुराने दिनों को याद करते हुए तंज कसा कि पहले उत्तर प्रदेश में दंगाइयों को सम्मानित किया जाता था। माफियाओं के सामने सत्ता झुकती थी और नेता उनके कुत्तों से हाथ मिलाकर गर्व महसूस करते थे। उन्होंने कहा कि पहले हर जिले में एक माफिया था लेकिन 2017 के बाद यूपी बदल गया। अब 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' और 'वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज' का दौर है। योगी ने कहा कि जो लोग जाति और परिवार के नाम पर लोगों को भड़काते हैं उनके लिए ही बुलडोजर बनाया गया है।
'यूपी में अब दंगों का नहीं, विकास का दौर'
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले यूपी दंगों और माफियाराज के लिए बदनाम था। लेकिन उनकी सरकार ने हालात बदल दिए। अब न कर्फ्यू लगता है न दंगे होते हैं। योगी ने कहा कि बेईमान और भ्रष्ट लोग सत्ता का दुरुपयोग करते हैं जिससे यूपी की पहचान को नुकसान हुआ था। लेकिन अब विकास की कहानी लिखी जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
मौलाना पर क्यों भड़के योगी?
योगी का इशारा मौलाना तौकीर रजा की ओर था जिनके प्रदर्शन की वजह से बरेली में तनाव पैदा हुआ। सीएम ने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि वो जब चाहें व्यवस्था को रोक सकते हैं लेकिन अब यूपी में ऐसा नहीं चलेगा। योगी के इस बयान ने साफ कर दिया कि उनकी सरकार कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं करेगी। बरेली की घटना और योगी का बयान अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



