बाराबंकी में बैनर विवाद: 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर फाड़ने से भड़का हंगामा, गांव बना छावनी
- Ankit Rawat
- 27 Sep 2025 03:44:44 PM
उत्तर प्रदेश में 'आई लव मोहम्मद' बैनर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। 26 सितंबर 2025 की रात बाराबंकी के फैजुल्लागंज गांव में इस बैनर को फाड़े जाने से जबरदस्त बवाल मच गया। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के इस गांव में तनाव इतना बढ़ गया कि पुलिस को पीएसी तैनात करनी पड़ी। गांव अब छावनी में तब्दील हो चुका है। ये घटना बरेली में हुए लाठीचार्ज के बाद यूपी में इस तरह का दूसरा बड़ा विवाद बन गया है।
क्या हुआ फैजुल्लागंज में?
शुक्रवार शाम फैजुल्लागंज गांव में 'आई लव मोहम्मद' लिखा बैनर दो मकानों के बीच रस्सी से लटका हुआ था। स्थानीय चौकीदार धन्नी ने डंडे से रस्सी तोड़कर इस बैनर को नीचे गिरा दिया। इससे एक समुदाय के लोग भड़क गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। नाराज लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। दूसरा पक्ष भी जवाब में जुट गया जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। कुछ युवकों ने धन्नी के घर पर तोड़फोड़ की और सामान गायब होने का भी आरोप लगा। इस घटना ने गांव को सांप्रदायिक तनाव की आग में झोंक दिया।
पुलिस का तुरंत एक्शन
हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई। अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई। हालात को काबू करने के लिए दोनों पक्षों से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। देर रात पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय खुद गांव पहुंचे और पीएसी की तैनाती कर दी। पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। फिलहाल गांव में तनाव है लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
सीसीटीवी में कैद हुआ सच
पूरी घटना पास की मस्जिद के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि धन्नी डंडे से बैनर की रस्सी तोड़ रहा है और फिर भीड़ जमा हो रही है। पुलिस ने इस वीडियो को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। धन्नी की पत्नी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ कर गए और सामान चुरा लिया। पुलिस इसकी भी तहकीकात कर रही है।
यूपी में बढ़ता विवाद
'आई लव मोहम्मद' बैनर का विवाद यूपी के कई जिलों में फैल चुका है। बरेली में जुमे की नमाज के बाद इस मुद्दे पर लाठीचार्ज हुआ था। बाराबंकी की इस घटना ने सियासी और सामाजिक तनाव को और बढ़ा दिया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। इस बीच लखनऊ में 'आई लव बुलडोजर' के जवाबी पोस्टर भी लग गए हैं। ये विवाद अब यूपी की सियासत में नया रंग भर रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



