माफिया के कुत्ते से हाथ मिलाती थी सत्ता! CM Yogi ने माफियाओं और दंगाइयों को दी कड़ी चेतावनी
- Ankit Rawat
- 27 Sep 2025 04:02:46 PM
27 सितंबर 2025 को लखनऊ में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगाइयों और अपराधियों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में दंगे और अराजकता बर्दाश्त नहीं होगी। योगी ने पुरानी सरकारों पर तीखा हमला बोला और बताया कि कैसे पहले माफियाओं और दंगाइयों को शह दी जाती थी। उनके बयान ने यूपी की सियासत में तहलका मचा दिया है। योगी ने साफ कहा कि अब यूपी बीमारू नहीं, बल्कि विकास की राह पर है।
"माफिया के कुत्ते से सलामी लेती थी सत्ता"
योगी ने पुरानी सरकारों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पहले दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर सम्मानित किया जाता था। माफियाओं के सामने सत्ता झुकती थी। योगी ने तंज कसते हुए कहा कि सत्ताधारी लोग माफिया के कुत्तों से हाथ मिलाकर गर्व महसूस करते थे। हर जिले में एक माफिया को समानांतर सरकार चलाने की छूट थी। इससे न बेटियां सुरक्षित थीं, न व्यापारी, न किसान। योगी ने कहा कि पहले यूपी को बीमारू बनाया गया और लोगों की पहचान का संकट पैदा किया गया।
"चाचा-भतीजा चलाते थे वसूली का गैंग"
योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले चाचा-भतीजा वसूली के लिए निकल पड़ते थे। ट्रांसफर-पोस्टिंग में दलाल बोली लगाते थे। नौकरियों की नीलामी होती थी और किसान आत्महत्या करने को मजबूर था। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इस अनैतिक धंधे पर चोट की है। अब जब ट्रांसफर-पोस्टिंग होती है तो पुराने दलालों की चीखें सुनाई देती हैं। योगी ने दावा किया कि उनकी सरकार ने माफियाराज और वसूली के गैंग को खत्म कर दिया है।
"अब जीरो टॉलरेंस की नीति"
योगी ने कहा कि 2017 के बाद यूपी बदल गया है। अब न कर्फ्यू लगता है, न दंगे होते हैं। उनकी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति ने कानून-व्यवस्था को मजबूत किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी दंगा करने की कोशिश करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। योगी ने बरेली में हाल के बवाल का जिक्र करते हुए कहा कि अब कोई भी व्यवस्था को बिगाड़ नहीं सकता। उनकी सरकार ने बुलडोजर को अपराधियों के खिलाफ हथियार बनाया है।
यूपी की नई तस्वीर
योगी ने दावा किया कि उनकी सरकार ने यूपी को बीमारू से विकासशील राज्य बनाया है। अब हर जिले में 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' और 'वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज' जैसी योजनाएं चल रही हैं। पहले जहां हर जिले में माफिया था, अब वहां विकास की बयार बह रही है। योगी के इस बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। लोग इसे 'आई लव मोहम्मद' और 'आई लव बुलडोजर' विवाद से भी जोड़ रहे हैं। योगी का ये बयान यूपी में उनकी सख्त नीतियों का साफ संदेश देता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



