Bareilly Violence पर CM योगी का कड़ा संदेश, “गजवा-ए-हिंद” के नाम पर की हिंसा तो रास्ता सीधा नर्क जाएगा
- Ankit Rawat
- 28 Sep 2025 04:07:33 PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर दंगाइयों को कड़ी चेतावनी दी है। बलरामपुर के घूघुलपुर पहुंचे सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए साफ कहा कि गजवा ए हिंद के नाम पर हिंसा करने वालों का रास्ता सीधे नर्क जाएगा। उन्होंने साफ कर दिया कि जो लोग उपद्रव करेंगे उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
बरेली का उदाहरण देकर दी चेतावनी
सीएम योगी ने अपने भाषण में बरेली हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि अगर कोई गड़बड़ी करेगा तो उसका हाल भी बरेली जैसा होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास कुछ लोगों को पसंद नहीं आता। ऐसे लोग अराजकता फैलाना चाहते हैं और खुद को दूसरों से ऊपर समझते हैं। लेकिन अब यूपी में कानून का राज है और यहां उपद्रव करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सपा सरकार पर साधा निशाना
योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा के शासन में दंगाइयों को खुली छूट मिलती थी। उस दौर में निवेशक यूपी में आने से डरते थे। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। बीजेपी की सरकार में कानून व्यवस्था मजबूत है और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
ड्रोन और गैंगस्टर एक्ट का जिक्र
सीएम योगी ने कहा कि जो लोग ड्रोन उड़ाकर या चोरी-छिपे माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि छांगुर जैसे अपराधियों को किसी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। कानून का डंडा अब हर उस शख्स पर चलेगा जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा।
विकास योजनाओं की बात
सीएम योगी ने जनसभा में विकास योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बलरामपुर को 825 करोड़ रुपये का बड़ा तोहफा मिला है। यहां मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निर्माण होगा और अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज भी जल्द शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत बन रहा है और यूपी तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।
हिंसा फैलाने वालों को नहीं मिलेगी जगह
सीएम योगी ने कहा कि जब पूरा प्रदेश विकास और खुशहाली चाहता है तो कुछ लोग उपद्रव फैलाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि अब ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। हिंसा करने वालों का रास्ता सीधे नर्क होगा। उन्होंने यह भी कहा कि लाठियों के भूत बातों से नहीं मानते, इसलिए अब उपद्रवियों पर सख्ती से कार्रवाई होगी।
बता दें कि सीएम योगी का ये संदेश साफ है कि यूपी में दंगा, हिंसा और उपद्रव की कोई जगह नहीं है। अब विकास रोकने वालों का खेल खत्म होगा और कानून का राज हर हाल में कायम रहेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



