लखनऊ में जनता दर्शन कार्यक्रम, बूढ़ी मां का दर्द सुन भावुक हुए योगी, कैंसर पीड़ित बेटे को तुरंत भेजा अस्पताल
- Shubhangi Pandey
- 29 Sep 2025 04:54:35 PM
लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन आयोजित किया। इस दौरान प्रदेश भर से आए 50 से ज्यादा लोगों ने अपनी समस्याएं साझा कीं। लेकिन सबकी नजरें उस पल पर टिक गईं जब कानपुर की एक बूढ़ी मां ने अपने कैंसर पीड़ित बेटे के लिए मदद मांगी। उनकी नम आंखें और दर्द भरी आवाज सुन योगी भावुक हो गए। उन्होंने तुरंत बेटे को कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट भेजने का आदेश दिया। ये नजारा देख हर किसी का दिल पसीज गया।
गरीब मां की पुकार, योगी ने लिया तुरंत एक्शन
कानपुर के रायपुरवा की 63-64 साल की एक मां ने रोते हुए सीएम से गुहार लगाई कि उनके जवान बेटे को कैंसर है। गरीबी के कारण इलाज नहीं हो पा रहा और आयुष्मान कार्ड भी नहीं है। उन्होंने बेटे की जिंदगी बचाने के लिए आर्थिक मदद की मांग की। योगी ने बिना देर किए सरकारी एंबुलेंस से मरीज को अस्पताल भिजवाया। वहां तुरंत जांच शुरू हो गई और बेहतर इलाज का निर्देश दिया गया। इस त्वरित कार्रवाई ने मां की आंखों में उम्मीद की चमक ला दी।
नर सेवा ही नारायण सेवा: CM योगी का मंत्र
योगी ने जनता दर्शन में हर फरियादी की बात ध्यान से सुनी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 25 करोड़ प्रदेशवासियों को परिवार मानती है। नर सेवा को नारायण सेवा मानकर हर जरूरतमंद की मदद करना उनका लक्ष्य है। चाहे कोई जनप्रतिनिधि के जरिए आए या सीधे जनता दर्शन में, सरकार हर बीमार व्यक्ति को इलाज के लिए आर्थिक मदद देगी। पिछले आठ साल से उनकी सरकार गरीबों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था कर रही है और ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
बच्चों से दिखाया अपनापन, बांटी चॉकलेट
जनता दर्शन में कई लोग अपने बच्चों के साथ पहुंचे। योगी ने नन्हे-मुन्नों को प्यार से दुलारा और उनके सिर पर हाथ फेरा। हर बच्चे को चॉकलेट और टॉफी देकर उनका चेहरा खिलाया। ये दिल छू लेने वाला नजारा हर बार जनता दर्शन की खासियत बन जाता है। योगी का बच्चों के प्रति ये अपनापन उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।[]
हर समस्या का समाधान, योगी का वादा
जनता दर्शन में योगी ने एक-एक फरियादी के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि हर शिकायत का तुरंत और संतोषजनक समाधान हो। चाहे जमीन विवाद हो, पुलिस की शिकायत हो या इलाज की जरूरत, योगी ने हर मामले में त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उनकी इस पहल ने जनता के बीच विश्वास पैदा किया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



