संभल में चला पीला 'पंजा', मैरिज हॉल और मदरसा जमींदोज, भारी फोर्स तैनात
- Shubhangi Pandey
- 02 Oct 2025 07:50:17 PM
- उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रशासन की मुहिम तेजी से चल रही है। हाल ही में धरमपुरा मस्जिद विवाद के बाद अब रायाबुजुर्ग गांव में सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई। चार बुलडोजर की मदद से मैरिज हॉल और मदरसा जमींदोज कर दिए गए हैं। वहीं अब दावा किया जा रहा है कि मस्जिद चार दिन के अंदर गिरा दी जायेगा, जिसका निर्माण अवैध पाया गया है।
रायाबुजुर्ग में गिराए गए अवैध निर्माण
- पहले नोटिस जारी करने के बाद गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। प्रशासन का कहना है कि यह मस्जिद और मदरसा लगभग 10 साल पहले बिना अनुमति के सरकारी जमीन पर बने थे। भूमि का सर्वेक्षण करने पर पता चला है कि ये जमीन ग्राम सभा की है और किसी भी निजी निर्माण को वैध अनुमति नहीं मिली थी। वहीं एसडीएम सदर ने कहा कि नोटिस के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर अब ध्वस्तीकरण किया गया। उन्होंने जोर दिया कि प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से कार्रवाई कर रहा है, लेकिन कानून का पालन सुनिश्चित होगा।
- मैरिज हॉल और मदरसा ध्वस्त
- थाना असमोली के रायाबुजुर्ग गांव में ग्राम समाज के तालाब की जमीन पर करीब 2 हजार वर्ग मीटर में एक बड़ा मैरिज हॉल बनाया गया था। इसके अलावा दबंगों और गांव के प्रधान की कमेटी द्वारा अवैध मदरसा भी चलाया जा रहा था। चार बुलडोजर की मदद से पहले मैरिज हॉल को ढहा दिया गया और इसके बाद अवैध मदरसा और मस्जिद को भी जमींदोज किया जाएगा। मौके पर जनपद के आला अधिकारी और भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहे।
- पुलिस ने इलाके में किया फ्लैग मार्च
- मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने इलाके में फ्लैग मार्च किया ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की। एक ग्रामीण ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण से विकास कार्य रुक जाते हैं और प्रशासन का कदम राहत देने वाला है। बता दें कि पिछले हफ्ते धरमपुरा इलाके में भी अवैध मस्जिद को हटाने का प्रयास किया गया था जिस दौरान हलचल मची थी। इस बार प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात किया है।
- प्रशासन की सख्त नीति
- जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ध्वस्तीकरण के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। ये कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार की अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त नीति का हिस्सा है। प्रशासन ने साफ कहा है कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रायाबुजुर्ग मामले में मैरिज हॉल और मदरसे के जमींदोज होने के बाद अब सबकी नजर अवैध रूप से बनी मस्जिद पर है।
- बता दें कि संभल जिले में प्रशासन की मुहिम अवैध निर्माणों के खिलाफ पूरी तैयारी और मुस्तैदी से चल रही है। रायाबुजुर्ग में मैरिज हॉल और मदरसे के ध्वस्तीकरण ने इलाके में कानून का राज दिखा दिया और अब सबकी निगाहें मस्जिद पर टिकी हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



