Atik के इस करीबी की जमीन पर बनने वाला है गरीबों के लिए आशियाना, जानिए कितने परिवारों को मिलेगा सहारा
- Ankit Rawat
- 03 Oct 2025 12:42:38 AM
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के बाद अब उसकी बीवी शाइस्ता परवीन की जमीन पर भी गरीबों के लिए फ्लैट्स बनाए जाएंगे। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। योजना के मुताबिक इस जमीन पर करीब 500 फ्लैट्स का निर्माण किया जाना है। खास बात ये है कि ये जमीन दो साल पहले ही कुर्क की गई थी और अब इसे गरीब परिवारों को छत देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
एयरपोर्ट के पास है शाइस्ता की जमीन
शाइस्ता परवीन की ये जमीन सिविल एयरपोर्ट से करीब एक किलोमीटर दूर पीपलगांव इलाके में है। इसका क्षेत्रफल एक हेक्टेयर से ज्यादा बताया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि इस जमीन को गैंगस्टर एक्ट के तहत नवंबर 2023 में कुर्क किया गया था। जांच में सामने आया था कि ये जमीन पहले अतीक अहमद ने कब्जाई थी और बाद में इसे शाइस्ता के नाम करा दिया था। अब जिला प्रशासन ने इस पर मालिकाना हक पीडीए को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गरीबों के लिए 500 फ्लैट्स
पीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल शर्मा ने बताया कि जैसे ही जमीन का मालिकाना हक पूरी तरह मिल जाएगा, गरीबों के लिए यहां फ्लैट्स का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। योजना है कि इस जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 500 फ्लैट्स बनाए जाएंगे। इससे बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों को फायदा होगा।
पहले भी अतीक की जमीन पर बने थे फ्लैट्स
इससे पहले भी पीडीए ने अतीक अहमद की लूकरगंज स्थित कुर्क की गई जमीन पर फ्लैट्स बनाए थे। उस जमीन पर 76 फ्लैट्स बनाए गए थे जिनका लोकार्पण खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। फिलहाल उन फ्लैट्स में गरीब परिवार रह रहे हैं। अब शाइस्ता की कुर्क की गई जमीन पर भी यही मॉडल अपनाया जाएगा जिससे सैकड़ों परिवारों को नया घर मिलेगा।
फरारी काट रही है शाइस्ता
शाइस्ता परवीन फिलहाल फरार चल रही है। उस पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप लगा है। पुलिस का कहना है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के जेल में रहने के दौरान शाइस्ता ही पूरे गैंग को ऑपरेट कर रही थी। आरोप है कि उमेश पाल की हत्या की साजिश उसी की देखरेख में हुई थी और हत्यारों को हथियार और पैसे भी उसी ने मुहैया कराए थे। मुकदमे में नाम आने के बाद से ही वो अंडरग्राउंड हो गई थी और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
योगी सरकार का बड़ा संदेश
योगी सरकार लगातार माफियाओं की कुर्क की गई संपत्तियों को गरीबों के हित में इस्तेमाल कर रही है। लूकरगंज के बाद अब पीपलगांव की जमीन पर भी फ्लैट्स बनने से ये संदेश और मजबूत हुआ है कि अवैध कब्जों और माफिया की कमाई से आम लोगों को राहत दी जाएगी। गरीबों को पक्का मकान और माफिया को सख्त सजा ये मॉडल सरकार का नया चेहरा बन गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



