CM Yogi का बेटियों के लिए सशक्तिकरण मास्टरप्लान, ‘ड्राइविंग माय ड्रीम्स’ से बनेंगी आत्मनिर्भर
- Ankit Rawat
- 05 Oct 2025 02:49:29 PM
योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में बेटियों को सशक्त बनाने का एक और धमाकेदार कदम उठाया। मिशन शक्ति 5.0 के तहत 3 अक्टूबर को ‘ड्राइविंग माय ड्रीम्स’ प्रोग्राम लॉन्च हुआ। हर जिले से 100-100 महिलाएं और लड़कियां यानी कुल 7,500 बेटियां एक महीने तक फ्री ड्राइविंग ट्रेनिंग लेंगी। ये कैंपेन बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का मास्टरप्लान है। सेफ्टी और जॉब्स में दिक्कत न आए, इसके लिए योगी सरकार सेफ एनवायरनमेंट पर जोर दे रही। पहले दिन 3,200 लड़कियों ने रजिस्टर किया। डिग्री कॉलेज, यूनिवर्सिटी और ग्रामीण इलाकों की बेटियों ने उत्साह दिखाया। इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड वीक की थीम पर शुरू ये प्रोग्राम 11 अक्टूबर को गर्ल चाइल्ड डे पर और रंग लाएगा।
स्टीयरिंग से कॉन्फिडेंस तक का तोहफा
ट्रेनिंग में लड़कियों को ट्रैफिक नियम, रोड सेफ्टी और इमरजेंसी हैंडलिंग सिखाई जा रही। प्रोफेशनल कोच उन्हें स्टीयरिंग थामने का हौसला दे रहे। कई बेटियों ने पहली बार गाड़ी चलाई, तो चेहरों पर आत्मविश्वास की चमक दिखी। ग्रामीण लड़कियां भी पीछे नहीं। कोर्स पूरा होने पर ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा, जो न सिर्फ पर्सनल मोबिलिटी देगा, बल्कि टैक्सी ड्राइविंग, डिलीवरी या प्रोफेशनल ड्राइवर जॉब्स का रास्ता खोलेगा। वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की डायरेक्टर संदीप कौर ने कहा, “लड़कियां अब हर सड़क पर बिंदास चलेंगी।” ये प्रोग्राम मिशन शक्ति 5.0 का हिस्सा है, जिसने 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक 1.4 मिलियन लोगों को जोड़ा, जिसमें कन्या पूजन और अवेयरनेस ड्राइव्स शामिल हैं।
जल संकट पर योगी का मिशन
नमामि गंगे और माइनर इरिगेशन डिपार्टमेंट की मीटिंग में CM योगी ने जल संरक्षण को जनआंदोलन बनाने का फरमान सुनाया। “जल संकट सबकी चिंता, इसे सिर्फ सरकारी स्कीम नहीं, बल्कि पीपल्स मूवमेंट बनाओ,” उन्होंने कहा। ‘एक पेड़ मां के नाम’ की तर्ज पर तालाब, चेकडैम और ब्लास्टकूप बनवाने का प्लान है। कुम्हारों को बरसात से पहले तालाबों से फ्री मिट्टी निकालने की छूट मिलेगी, ताकि रिचार्ज हो। बरसात बाद इन्हें मछली पालन और सिंघाड़ा प्रोडक्शन में यूज करें, जिससे जॉब्स बनें। सोशल मीडिया और लोकल लीडर्स से कैंपेन चलाने का ऑर्डर। हर प्रोजेक्ट की फोटो-वीडियो डॉक्यूमेंटेशन होगी।
जल संरक्षण में यूपी की उपलब्धियां
मीटिंग के दौरान सीएम योगी ने आंकड़े गिनाए। 6,448 चेकडैम से 1.28 लाख हेक्टेयर नई सिंचाई क्षमता बनी। हर साल 10,000 हेक्टेयर मीटर भूजल रिचार्ज हो रहा। 2017 से अब तक 1,002 चेकडैम री-कंडीशंड, 1,343 तालाब रिनोवेट। 6,192 ब्लास्टकूप से 18,576 हेक्टेयर इरिगेशन। 2017 में 82 ओवरएक्सप्लॉइटेड और 47 क्रिटिकल ब्लॉक्स थे, 2024 में 50 और 45।अगले कुछ सालों में सभी नॉर्मल हो जाएगा। ट्यूबवेल्स पर साइंटिफिक मैनेजमेंट से वॉटर वेस्टेज रुकेगा। ये स्टेप्स फार्मर्स को सस्ती इरिगेशन देंगे, कॉस्ट कट होगी।
रेन वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य
सीएम योगी ने 100 वर्ग मीटर से बड़े हर बिल्डिंग में रेन वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य करने का ऐलान किया। ये कदम शहर और गांव दोनों में गेमचेंजर होगा। ग्रामीण जलापूर्ति डिपार्टमेंट को ऑर्डर कि हर डिस्ट्रिक्ट में प्रोग्रेस मॉनिटर हो। ये मिशन यूपी को वॉटर सिक्योर बनाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



