वैवाहिक विवाद ने पकड़ा तूल, बेटी की कस्टडी पर 'संग्राम', Goa से Kannauj तक गूंजी लड़ाई
- Ankit Rawat
- 07 Oct 2025 11:49:00 AM
गोवा से शुरू हुआ एक पति-पत्नी का पारिवारिक विवाद अब उत्तर प्रदेश के कन्नौज के सौरिख इलाके तक चर्चा का विषय बन गया है. मामला जहीर शेख और उनकी पत्नी सबा शेख उर्फ पिंकी के बीच गहराते मतभेदों का है, जिसमें अब नाबालिग बेटी आयत फातिमा की कस्टडी को लेकर दोनों परिवार आमने-सामने आ गए हैं.
पति का आरोप- पत्नी छोड़ गई घर
जहीर शेख का आरोप है कि उनकी पत्नी सबा शेख 17 मई 2025 को बिना बताए गोवा स्थित घर छोड़कर मुंबई चली गईं और अपनी बेटी को लेकर अपने परिचित अजहद शेख के घर ठहरीं. तीन दिन बाद वो लौटीं, लेकिन तब तक रिश्तों में कड़वाहट गहरी हो चुकी थी. जहीर का कहना है कि सबा ने अब अपने पुराने रिश्ते को खत्म कर नई जिंदगी शुरू करने की ठान ली है. उनका दावा है कि सबा ने बेटी को भांडुप (पश्चिम) में अपनी मौसी के घर छोड़ दिया है, जबकि वो खुद नए रिश्तों में व्यस्त हैं. जहीर ने बेटी की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई और आरोप लगाया कि अजहद शराब का सेवन करता है, जिससे बच्ची असुरक्षित माहौल में रह रही है.
2025 में बढ़ा रिश्तों को लेकर विवाद
जहीर के परिवार ने खुलासा किया कि ये विवाद नया नहीं है. अक्टूबर 2022 में जहीर ने कथित तौर पर सबा को अजहद के साथ गोवा के एक होटल में रंगे हाथों पकड़ लिया था तब से दोनों के बीच तनाव जारी था. स्थिति तब और बिगड़ गई जब 24 सितंबर 2025 को सबा ने कथित तौर पर घर में फ्रिज, टीवी, ओवन समेत घरेलू सामान तोड़फोड़ कर दिया. परिवार का आरोप है कि वो पिछले तीन महीनों से जहीर को घर में घुसने नहीं दे रही हैं.
माता-पिता पर भी लगे आरोप
जहीर ने दावा किया कि 30 सितंबर 2025 को सबा के माता-पिता, कैसर अली और जरिना बेगम, मुंबई आए थे और उन्होंने अपनी बेटी की शादी अजहद शेख से कराने की बात कही. इसी दौरान दोनों परिवारों में कहासुनी हुई, हालांकि मामला मारपीट तक नहीं पहुंचा. जहीर ने इसके बाद मुलुंड DCP ऑफिस में लिखित शिकायत दी है और बेटी की कस्टडी अपने पास देने की मांग की है. अभी तक यह विवाद न तो पुलिस जांच में गया है और न ही अदालत में दाखिल हुआ है, लेकिन दोनों पक्ष अब कानूनी लड़ाई की तैयारी में जुटे हैं. अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि अदालत आखिर बच्ची आयत फातिमा की कस्टडी किसे देती है उस पिता को, जो सुरक्षा और स्थिरता का हवाला दे रहा है, या उस मां को, जो नई शुरुआत करना चाहती है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



