मेरठ में हादसे में बाल-बाल बचे उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, जानिए अब किस हाल में हैं
- Shubhangi Pandey
- 19 Oct 2025 11:15:26 PM
कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। फिलहाल वो इस हादसे मे बाल-बाल बच गए हैं। इस बार में स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एसपी (यातायात) राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह दुर्घटना शाम साढ़े सात से आठ बजे के बीच खरोली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर हुई, जब रावत का काफिला दिल्ली से देहरादून जा रहा था। एसपी ने बताया कि एक शख्स अचानक पुलिस एस्कॉर्ट वाहन के सामने आ गया जिससे वाहन को ब्रेक लगाना पड़ा जिस वजह से उसके पीछे चल रहे वाहन एक-दूसरे से टकरा गए जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की कार भी शामिल थी। अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस नेता के साथ मौजूद पुलिस ने रावत को क्षतिग्रस्त वाहन से निकालकर दूसरी कार में बिठाया और फिर काफिला देहरादून की ओर रवाना हो गया। मिश्रा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए, जबकि एस्कॉर्ट वाहन में सवार एक हेड कांस्टेबल को मामूली चोटें आईं। स्थानीय कांग्रेस नेता चौधरी यशपाल सिंह ने भी कहा कि रावत सुरक्षित हैं और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। हरीश रावत के सिर में मामूली चोट आई। इस घटना में उनका एक गनर भी घायल हो गया। यह दुर्घटना कंकरखेड़ थाना क्षेत्र के खड़ौली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर रात करीब 8 बजे हुई जब रावत का काफिला देहरादून जा रहा था। खबरों के मुताबिक काफिले के आगे कार चला रही एक महिला ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे रावत की कार समेत कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। दुर्घटना के बाद रावत लगभग आधे घंटे तक घटनास्थल पर रुके रहे जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे वाहन का इंतजाम किया। इसके बाद उन्होंने देहरादून के लिए अपनी यात्रा जारी रखी।
कैसे हुआ हादसा ?
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार शाम मेरठ में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए जिसमें उनके सिर में मामूली चोट आई। इस घटना में उनका एक गनर भी घायल हो गया।
यह दुर्घटना कंकरखेड़ थाना क्षेत्र के खड़ौली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर रात करीब 8 बजे हुई जब रावत का काफिला देहरादून जा रहा था। खबरों के मुताबिक काफिले के आगे कार चला रही एक महिला ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे रावत की कार समेत कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। दुर्घटना के बाद रावत लगभग आधे घंटे तक घटनास्थल पर रुके जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक अन्य वाहन की व्यवस्था की। इसके बाद उन्होंने देहरादून के लिए अपनी यात्रा जारी रखी।
बताया जा रहा है कि वह अपनी फॉर्च्यूनर कार में आगे की सीट पर सीटबेल्ट लगाए बैठे थे। जब अचानक ब्रेक लगाए गए, तो उनका सिर डैशबोर्ड से टकरा गया। गनीमत रही कि ड्राइवर के गाड़ी पर तुरंत नियंत्रण रखने की वजह से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। टक्कर में रावत की कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। काफिले में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तुरंत उनका हालचाल पूछा और डॉक्टर बुलाने का सुझाव दिया, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने मना कर दिया और दूसरी गाड़ी से देहरादून के लिए रवाना हो गए।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



