मंत्री के गुर्गों की सरेआम गुंडई, युवक से पुलिस के सामने नाक रगड़वाई, कार के शीशे तोड़े
- Shubhangi Pandey
- 21 Oct 2025 11:35:35 PM
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के गुर्गों ने मेरठ में कार पार्किंग विवाद को लेकर दो युवकों को धमकाया। उनका धमकाते हुए एक वीडियो सामने आया है। फुटेज में एक व्यक्ति हाथ जोड़कर और ज़मीन पर गिरकर माफ़ी मांगता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि दूसरा व्यक्ति जिसकी पहचान भाजपा किसान मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष विकुल चपराना के रूप में हुई है उसे गालियां दे रहा है। यह घटना 19 अक्टूबर की रात 10 बजे मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी इलाके में हुई। हालांकि पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन उसने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। अधिकारियों ने अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार के शीशे भी टूटे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, 'राज्यमंत्री के कार्यालय के नीचे एक बलेनो कार खड़ी थी। दो युवक आगे बैठे थे। एक युवक ड्राइवर वाली सीट पर था, जबकि दूसरा बगल वाली सीट पर बैठा था। बाहर काफी भीड़ थी। लोग कार को घेरे खड़े थे। पुलिस भी चुपचाप खड़ी थी। कार के अंदर बैठे युवकों को बाहर खड़े युवक डांट रहे थे और गालियां दे रहे थे। जबकि अंदर बैठे युवक माफ़ी मांग रहे थे। तभी किसी ने कार के पिछले शीशे पर डंडा मारकर शीशा तोड़ दिया। इसके बाद एक युवक ने घूंसा मारकर आगे का शीशा तोड़ दिया। तभी भीड़ में से दो पुलिसकर्मी आए और गाड़ी की पिछली सीट पर बैठ गए। बाहर खड़े विकुल चपराना और अन्य लोग इन दोनों युवकों को धमकाते रहे। बाद में खिड़की वाली सीट पर बैठा युवक बाहर आया और उससे माफ़ी मंगवाई गई।
घटना का वीडियो आया सामने
घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सड़क पर एक कार खड़ी दिखाई दे रही है। कार के साथ एक आदमी मौजूद है जो हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता है। वह सड़क पर सिर झुकाकर नाक रगड़ता है। पास में सुरक्षा गार्ड भी खड़े हैं। पास खड़ा एक युवक बेहद गुस्से में है। बार-बार राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम ले रहा है और युवक को गलियां दे रहा है और चिल्ला रहा है। युवक कहता है... हाथ जोड़कर कहो, सोमेंद्र तोमर ... गलती हो गई... सोमेंद्र तोमर तुम्हारे बाप हैं... तुम्हारे... सोमेंद्र तोमर मेरे भाई हैं... यहां से चले जाओ...
एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन
इस घटना ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही और आरोपियों को रोका तक नहीं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा है कि आप जिस विवाद की बात कर रहे हैं, उसकी मुझे जानकारी नहीं है। कोई भी मेरा नाम ले सकता है, क्योंकि पूरी विधानसभा मेरी है। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। मैं ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं जानता।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



