प्रयागराज में भरे बाजार रईसजादे ने खेला खूनी खेल, जगुआर से 6 लोगों को कुचला, एक की मौत
- Shubhangi Pandey
- 22 Oct 2025 06:46:30 PM
प्रयागराज में एक चौंकाने वाली बेहद दर्दनाक घटना घटी जब करोड़पति व्यवसायी वासुदेव मध्यान के बेटे रचित मध्यान ने अपनी जगुआर कार से छह लोगों को कुचल दिया। यह हादसा 19 अक्टूबर को राजरूपपुर इलाके में एल्गिन क्लब इलाहाबाद और चंद्रकला यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड के बीच क्रिकेट मैच के बाद हुआ।
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
बुधवार को जारी सीसीटीवी फुटेज में जगुआर कार डिवाइडर पर चढ़ती हुई दिखाई दे रही है। फिर अचानक उसकी रफ्तार बढ़ गई और उसने दीये की दुकान के पास खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। पीड़ित दर्द से तड़पते हुए सड़क पर गिर पड़ा। कार ने एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दी जो लगभग छह फीट दूर जा गिरा।
एक की मौत, कई घायल
घटना में इलेक्ट्रीशियन प्रदीप पटेल की मौत हो गई। जबकि उमेश और आयुष समेत पांच अन्य घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शी रामानंद अग्रहरि ने बताया कि जगुआर 100 किमी/घंटा से भी ज़्यादा की रफ्तार से चल रही थी और चौराहे पर कटलेट के एक ठेले समेत कई लोगों और वाहनों को कुचल दिया। जिससे दुकानदार और उसका 10 साल का बेटा घायल हो गया।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
दुर्घटना के बाद रचित को पहले कॉल्विन अस्पताल ले जाया गया और फिर आगे के इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में उसे पुलिस सुरक्षा में लखनऊ के एक निजी अस्पताल भेज दिया गया। एफआईआर में गैर इरादतन हत्या की धारा जोड़ने के बाद प्रयागराज से एक पुलिस दल लखनऊ पहुंचा और उसे गिरफ्तार कर लिया। रचित को देर रात गुप्त रूप से प्रयागराज लाया गया और मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।
उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में नैनी जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने शुरुआत में लापरवाही से गाड़ी चलाकर नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया था। लेकिन आगे की जांच के बाद अब गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
जांच के लिए अहम है वीडियो
पुलिस ने दोनों सीसीटीवी फुटेज को केस डायरी में शामिल कर लिया है। अधिकारी इन वीडियो को अहम मान रहे हैं क्योंकि इनमें कार की दिशा, गति और घटनाओं का क्रम साफ़ दिखाई दे रहा है । जिसकी वजह से कार नियंत्रण से बाहर हो गई और पैदल चलने वालों को कुचल दिया। उम्मीद है कि ये फुटेज जांच को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
बता दें कि यह घटना 19 अक्टूबर को दोपहर 3:25 बजे हुए एक क्रिकेट मैच के बाद हुई। लगभग 20 मिनट बाद रचित अपनी जगुआर कार से घर लौटने लगा। राजरूपपुर इलाके में गाड़ी चलाते समय गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई जिससे छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद रचित भागा नहीं, बल्कि पुलिस के आने और उसे अस्पताल ले जाने तक कार के अंदर ही बंद रहा।
रचित मध्यान प्रयागराज के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी और चिकित्सा परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. एमके मदनानी के दामाद हैं और उनकी पत्नी अमृता मदनानी एक स्किन स्पेशलिस्ट हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



