Shahjahanpur में महिला की रहस्यमयी मौत, 5 महीने की शादी, फिर सड़क पर पुलिस का चला डंडा
- Ankit Rawat
- 25 Oct 2025 06:29:28 PM
शाहजहांपुर में महिमा नाम की 23 साल की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके परिवार का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है। उन्होंने शव सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया और तुरंत एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की। जब लोगों ने सड़क खाली करने से इनकार कर दिया तो पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां चलाईं। इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए।
प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज
घटना जलालाबाद थाना क्षेत्र में हुई। महिमा के मायके वालों ने उसके पति अर्जुन और उसके रिश्तेदारों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव ले जाते हुए परिवार ने मुख्य सड़क जाम कर दिया और न्याय की मांग की। एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया और प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया।
5 महीने पहले हुई थी शादी
महिमा एत्मादपुर इलाके में रहती थी और उसकी शादी पांच महीने पहले फर्रुखाबाद के शमसाबाद थाना क्षेत्र के अर्जुन से हुई थी। भाई दूज पर महिमा अपने पति के साथ बाइक पर मायके आई थी।
पति ने महिमा के साथ मारपीट की
मायके वालों का आरोप है कि घर से निकलने के बाद अर्जुन नशे में धुत होकर लौटा और महिमा के साथ मारपीट की। उसने महिमा की चोटी पकड़ी उसका सिर दीवार पर पटका और दोस्तों के सामने उसके साथ मारपीट की। अर्जुन महिमा को सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के भरगवां में उसकी नानी के घर ले गया। रास्ते में उसने कथित तौर पर उसे कई बार पीटा।
खंडुआ में जानलेवा हादसा
कांट थाना क्षेत्र के खंडुआ पहुंचते ही अर्जुन ने कथित तौर पर महिमा को बाइक से धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई। अर्जुन ने दावा किया कि उसका पर्स किसी गाड़ी में फंस गया था जिससे वह गिर गई। मायके पक्ष ने इस तर्क को खारिज करते हुए पति पर धक्का देने का आरोप लगाया ।
परिवार ने न्याय की मांग की
पोस्टमार्टम के बाद परिवार ने जलालाबाद रोड पर महिमा का शव रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने पति और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें सड़क खाली करने को कहा। लेकिन जब उन्होंने इनकार किया तो लाठीचार्ज किया गया। एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है लेकिन परिवार इस बात पर अड़ा है कि पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल पर आना चाहिए।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



