प्रतापगढ़ में पार्किंग को लेकर विवाद, पुलिसकर्मी ने महिला पर बरसाए थप्पड़, मोबाइल तोड़ा
- Shubhangi Pandey
- 25 Oct 2025 06:50:31 PM
प्रतापगढ़ में एक चौंकाने वाली घटना घटी है। जब एक पुलिस कांस्टेबल ने पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद एक महिला को बार-बार थप्पड़ मारे और उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया। महिला ने अपनी कार नो-पार्किंग ज़ोन में खड़ी की थी, जिसके कारण कांस्टेबल से उसका विवाद हो गया।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब कुंडा पुलिस की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम के कांस्टेबल शिवम समदर्शी गुरुवार शाम करीब 7 बजे बाइक पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि जब परिवार सड़क खाली करने के लिए कार हटा रहा था तब उन्होंने महिला को डांटना शुरू कर दिया और अपने मोबाइल में उसकी रिकॉर्डिंग करना शुरू कर दिया।
महिला का मोबाइल तोड़ा
प्रयागराज निवासी स्वाति सिंह ने उसे रिकॉर्डिंग करने से रोकने की कोशिश की। फिर उसने अपने फोन में उसकी रिकॉर्डिंग शुरू कर दी जिससे मामला बिगड़ गया। इस दौरान कांस्टेबल ने स्वाति का मोबाइल छीनकर ज़मीन पर फेंक दिया। जब स्वाति ने उसे पीछे धकेला तो वह भड़क गया और बीच सड़क पर उसे तीन थप्पड़ जड़ दिए।
आधे गढ़ते तक चलता रहा ड्रामा
परिवार के सदस्यों और आसपास खड़े लोगों ने बीच-बचाव करके उन्हें अलग किया। इसके बाद कांस्टेबल अपनी बाइक पर सवार होकर वहां से चला गया। यह हंगामा लगभग आधे घंटे तक चलता रहा। इस घटना के बाद स्वाति सिंह के परिवार ने कुंडा थाने में धरना दिया और कांस्टेबल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की मांग की।
घटना से जुड़े दो वीडियो सामने आए हैं। एक जो 1 मिनट 9 सेकंड का है। उसमें कॉन्स्टेबल स्वाति को पीटते और उसका मोबाइल ज़मीन पर फेंकते हुए दिखाई दे रहा है। दूसरा वीडियो उस जगह का सीसीटीवी फुटेज है जिसमें कॉन्स्टेबल के निर्देश पर स्वाति शांति से अपनी कार हटाने की कोशिश करती दिख रही है। जबकि कॉन्स्टेबल उसका वीडियो रिकॉर्ड करता रहा। कुंडा के सीओ अमरनाथ गुप्ता ने पुष्टि की है कि मामले की जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज बरामद कर ली गई है, दोनों वीडियो की जाँच की जा रही है और आसपास के प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना से आक्रोश फैल गया है ।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



