Lucknow थाने में भीड़ ने पुलिस पर बरसाईं गईं लाठियां! क्यों महिलाओं का फूटा गुस्सा... जानें एक क्लिक में
- Ankit Rawat
- 25 Oct 2025 09:31:57 PM
लखनऊ में शनिवार को एक सफाई कर्मचारी की मौत के मामले में गिरफ्तार एक संदिग्ध को रिहा करने से इनकार करने पर भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। भीड़ ने थाने का घेराव कर लिया और जब पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उनसे भिड़ गई। भीड़ में शामिल महिलाओं ने इस हमले का नेतृत्व किया, जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस ने भी किया लाठीचार्ज
इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को खदेड़कर पीटा। जिसमें कई महिलाएं भी घायल हो गईं। थाना दिवस होने की वजह से कई सीनियर अधिकारी मौके पर मौजूद थे। घटना के बाद भीड़ में से नौ लोगों को हिरासत में लिया गया। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने कहा कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये घटना सुशांत गोल्फ सिटी थाने में हुई।
बड़ी संख्या में महिला प्रदर्शनकारी हुईं शामिल
महिला प्रदर्शनकारी सान देवी ने कहा, हम यहां विरोध प्रदर्शन करने आए थे। सड़क खाली थी, इसलिए हम वहीं खड़े रहे। अचानक कुछ लोग लाठियां लेकर आ गए। उन्होंने किसी के सिर पर मारा, किसी का पैर तोड़ दिया और लोगों को गाड़ी से उतारकर लुलु मॉल तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कुछ लोगों को तो वो उठाकर ले भी गए। सबको पीटा गया। किसी को भी नहीं बख्शा गया। सफाई कर्मचारी के भाई की पत्नी रंजना रावत ने कहा, हम न्याय की गुहार लगाने सुशांत गोल्फ सिटी आए थे। पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया था। पुलिसवालों ने लोगों को लाठियों और डंडों से पीटा। पुरुषों को बुरी तरह पीटा गया और हिरासत में लिया गया।
महिलाओं ने युवकों को पुलिस से छुड़ाया
घटना के वीडियो सामने आए हैं। पहले वीडियो में पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले जाने की कोशिश करती दिख रही है जबकि भीड़ उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रही है। इसके बाद पुलिस और लोगों के बीच झड़प हो जाती है। दूसरे वीडियो में पुलिस तीन युवकों को घसीट रही है। इस दौरान भीड़ में मौजूद महिलाएं आगे आकर पुलिस पर हमला करती हैं और दो युवकों को छुड़ाने में कामयाब हो जाती हैं।
जब पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो भीड़ ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। क्राइम इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के सिर में चोट आई और छह अन्य पुलिस अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गए। घटना के बाद नौ लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें पांच पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



